जाने कैसे रहेगा एक सप्ताह सोयाबीन का बाजार सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट 2024

सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट 2024 : पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 4710 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 4700 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग न रहने से -10 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ,

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

सोयाबीन स्टॉक रिपोर्ट सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट 2024

FEBRUARY महीने में 8 लाख टन सोयाबीन की आवक दर्ज की गयी।

October से February के बीच कुल आवक पिछले वर्ष से 1.41% घटकर 70 लाख टन पहुंचा।

वहीं October से February तक 52.5 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग की गयी जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 5.41% कम है।

किसान/स्टॉकिस्ट और पोसेसर्स के पास अब भी 76.36 लाख टन उपलब्ध।

पिछले वर्ष फरवरी के अंत में कुल स्टॉक 80.76 लाख टन था।

यह भी जाने –

सोयाबीन साप्ताहिक समीक्षा।

सोयमील के घटते भाव के चलते सोयाबीन दबाव में।

बीते सप्ताह सोयमील के भाव 1000-1500 रुपये/टन कमजोर हुए

ब्राज़ील और अर्जेंटीना में सोयमील के भाव भारत की तुलना में काफी सस्ते में ट्रेड हो रहा है।

हालाँकि एशियाई देशों की भारतीय सोयमील की डिमांड अच्छी है।

मंडियों में सोयाबीन की आवक निरतरत जारी है जिससे सप्लाई की कोई समस्या नहीं है।

सोया तेल में मजबूती का समर्थन मिलने से फ़िलहाल गिरावट पर लगाम है।

सोयबीन की तेजी के लिए सोयमील के भाव में मजबूती जरुरी।

अगले महीने से अर्जेंटीना सोयाबीन की कटायी शुरू हो जाएगी जिसके चलते भारतीय सोयमील में तेजी की उम्मीद बेहद कम।

किसान/स्टॉकिस्ट और प्लांटों के पास कुल स्टॉक 76 लाख टन है।

अगले ७ महीने के औसतन क्रशिंग 8 लाख टन के हिसाब से ये स्टॉक पर्याप्त नजर आ रहा है।

सोयाबीन में यहाँ से बढ़ने को 100-150 रुपये की गुंजाइश।

वहीं घटने का जोखिम 50-75 रुपये का नजर आ रहा है।

किसान साथियो व्यापार अपनेर विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है .धनिया का भाव बढ़ा ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जनन्ने के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी