सटोरियों की बिकवाली के चलते जीरा कमजोर ; निर्यातको की मांग के कारण मेथी मजबूत

जीरा भाव में तेजी कब आएगी 2024 – नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर जानेगे हम जीरा और मेथी दाना के भावो में आगामी दिनों के अंदर क्या कुछ रह सकता है . क्या मेथी भाव में तेजी आएगी 2024 ? , क्या जीरा का भाव बढ़ेगा साल 2024 में , जीरा भाव में तेजी कब आएगी 2024 , सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट में दी गयी है .

किसान साथियो रोजाना मंडी भाव , मौसम जानकारी , एवं अन्य जानकारी जानने के लिए विजिट करे फार्मिंग एक्सपर्ट की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले और सबसे स्टिक जानकारी –

जीरा भाव में तेजी कब आएगी 2024

किसान साथियो आगामी समय के अंदर जीरा के भावो में और अधिक तेजी की संभवना थोड़ी कम नजर आ रही है .12 जनवरी हाल ही में आई मंदी के बाद भी यहां जीरे का उठाव और कमजोर पड़ गया। इसके फलस्वरूप यहां जीरा सामान्य एक हजार रुपए मंदा होकर 30 हजार रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया।

यह भी जाने –

उज्ज्वला योजना के तहत अब इन लोगो को भी मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर का लाभ, अभी करे आवेदन

नकली खाद के गोदाम पर पड़ा छापा, नकली खाद के सेंकडो कट्टे बरामद

ग्वार गम की अच्छी मांग के कारण आज ग्वार भाव में तेजी , सीजन की सबसे कमजोर आमदनी आज

नरमा कपास के भाव में कितनी तेजी मंदी, जानिए आज का नरमा कपास का भाव Aaj ka narma kapas ka bhav 2024

हाल ही में इसमें 500 रुपए की मंदी आई थी। ऊंझा में जीरे की करीब 2 हजार बोरियों की आवक होने तथा 100 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की मंदी आने की सूचना मिली। सटोरियों की चौतरफा बिकवाली से सक्रिय वायदा 1870 रुपए या 5.99 प्रतिशत लुढ़ककर 29,1325 रुपए रह गया। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में बढ़ने के आसार नहीं दिख रहे हैं। 

आगामी समय में मेथी के भाव में क्या रहंगे रुझान 2024

मेथीदाना : मजबूती बनी रहेगी

12 जनवरी हाल ही में आई मंदी के बाद भी मेथीदाने की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। यही वजह है कि यहां मेथीदाना सामान्य 7200 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही रुका रहा। हाल ही में इसमें 100 रुपए की मंदी आई थी। प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में मेथी की आवक नगण्य होने तथा कीमत बीते दिन के स्तर पर ही बनी होने की सूचना मिली। निर्यातकों की मांग सुस्त बनी होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में मेथीदाना मजबूत ही बना रह सकता है।

किसान साथियो यह था जिया और मेथी दाना का बाजार रिपोर्ट और जानकारी , खेती बाड़ी और किसानी से जुडी जानकारी के लिए विजिट करे फार्मिंग एक्सपर्ट की इस वेबसाइट पर , धन्यवाद जय जवान जय किसान