गेंहुं में पीलापन से है परेशान तो जाने वजह और करे यह उपाय

गेंहुं में पीलापन – नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट में हम जानेगे गेंहू में पीलापन किस कारण आता है । एवं उसका निवारण हम कैसे करे ताकि हमारी फसल वापिस हरीभरी हो जाये । किन पोषक तत्वों की कमी के कारण ये सब होता है और उन सबका निवारण हम कैसे करे सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट में दी गयी है

गेंहुं में पीलापन – पोषक तत्वों की कमीं –

मेरे प्यारे किसान साथियों हमने भाग 1 में  चर्चा की थी कि गेंहुं के पीलापन का मुख्य कारण जड़ संबधित रोग होते हैं ।जिसका समाधान हमने फोस्फोरस और कापर के बीज उपचार से करने की कोशिश की और अच्छी सफलता मिली हैं ।

यह भी जाने –

गेंहुं में पीलापन पोषक तत्वों की कमी के कारण: –

1. तापमान – जैसे जैसे तापमान निचे जाएंगा वैसे वैसे जमींन में मौजूद सुक्ष्म जीवों की कार्यक्षमता कम होती जाएंगी जिनका काम पौधों को पोषक तत्व उपलब्ध करवाना भी होता हैं ।

2. जिंक और अन्य छोटे पोषक तत्वों की कमीं  – जिंक मिट्टी में बहुत कम चलता हैं और ऊपर से ठंड , जिसके कारण यह पौधे को कम उपलब्ध होता हैं ।साथ ही साथ इसकी हमारी मिट्टी में कमीं हैं ।यही हाल आयरन और मैंगनीज का हैं ।

समाधान – अब जमींन के माध्यम से सिर्फ यूरिया और जाईम ( हो सके तो नेमोटोड से लड़ने वाला ले ) ही दें ।जिंक और अन्य पोषक तत्वों की पूर्ति अब स्प्रे के माध्यम से ही  करें ।जिंक हो सके तो ISI मार्का वाला ही ले ।खुराक की स्प्रे आप खरपतवार नाशक की स्प्रे करने के बाद ही करें |

विशेष नोट – अगर छोटे पोषक तत्व जैसे  जिंक ,आयरन ,मैंगनीज आदि जमींन में छिड़काव के माध्यम से दें भी तो चिलेटिड दें ना कि सल्फेट वाले ।क्योंकि सल्फेट वाले पौधे को ठंड में कम उपलब्ध हो पाते हैं

नोट किसान साथियो व्यापर अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है। रोजाना मंडी भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओ की जानकारी, खेत खलिहान , खेती समाचार ,breaking news , वायदा बाजार भाव , तेजी मंदी रिपोर्ट एवं अन्य खेती बाड़ी और किसानी से जुडी जानकारी जानने के लिए विजिट करे फार्मिंग एक्सपर्ट की इस वेबसाइट पर धन्यवाद जय जवान के किसान