गेहुँ में जबरदस्त फुटाव और पीलेपन को कम कैसे करें

नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर गेहुँ में जबरदस्त फुटाव और पीलेपन को कम कैसे करें इस टोपिक को लेकर के हाजिर हुए है . किसान साथियो उक्त जानकारी डॉक्टर विकाश पुनिया के द्वारा प्रदान की गयी है . किस प्रकार हम अपनी गेंहू की फसल के अंदर अधिक फुटाव और पीलापन को कम कर सकते है सभी प्रकार की जानकारी पोस्ट के अंदर प्रदान की गयी है .

WHATSAPP (व्हाट्सएप्प) पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करे https://whatsapp.com/channel/0029VaAdnPFBA1esytR1Q047

मेरे प्यारे किसान साथियों कल हमने चर्चा की थी कि कैसे मैंग्नीज की कमीं से हमारी पैदावार कम होती हैं | आने वाले समय में जैसे जैसे तापमान निचे जाएंगा वैसे वैसे पोषक तत्वों की कमीं होती जाएंगी और पीलेपन की शिकायत आएंगी

गेंहू में पीलेपन का नुकसान –

पीलेपन का सबसे बड़ा नुकसान हमारे कल्ले (फुटाव) कम होना जिसका सीधा असर हमारी पैदावार पर पड़ता हैं. आज हम ऐसे स्प्रे की चर्चा करेंगे जिस से मैंग्नीज के साथ साथ अन्य पोषक तत्वों की भी पूर्ति होगी साथ ही साथ फुटाव भी जबरदस्त होगा |

यह भी जाने –

मेजरसोल (wheat special majorsol) – यह मुख्य रूप से गेहुँ में स्प्रे के लिए ही बनाया गया हैं जिस में फोस्फोरस -15%, पोटेशियम -15%, मैंग्नीज 15% ,जिंक -2.5% ,सल्फर -12% होता हैं | हमें मेजरसोल गेंहुं (wheat special) और जिंक चिलेटिड ( हो सके तो ISI मार्का वाली) की स्प्रे करनी हैं |

स्प्रे कब और कितनी डोज में करे

स्प्रे और डोज – मेजरसोल गेंहुं की मात्रा 5 ग्राम प्रति लीटर और चिलेटिड जिंक की 1 ग्राम प्रति लीटर रहेगी | मात्रा का विशेष ध्यान रखें, इस से ज्यादा मात्रा लेने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि इसी मात्रा में बहुत शानदार रिजल्ट मिल जाएंगे |

कब और कितनी स्प्रे करें –

इसकी स्प्रे खरपतवारनाशक की स्प्रे के 7 से 10 दिन बाद करें जब हमारी खरपतवार जल जायें | अगर खरपतवारनाशक की स्प्रे नहीं करते हैं तो 35 -40 दिन पर स्प्रे करें | इसकी 15 दिन के अंतराल पर दो स्प्रे करें |

विशेष नोट – जहां जिंक की ज्यादा कमीं नहीं आती हैं वहां पर आप दूसरी स्प्रे के समय चिलेटिड जिंक की जगह मैरीनो लिक्विड या सागरिका मिला सकते हैं लेकिन पहली स्प्रे में चिलेटिड जिंक ही मिलाएं 

किसान साथियो किसी भी रसायन के छिडकाव से पहले अपने कृषि विशेषग्य से विचार विमर्श अवश्य करे .