गेंहू फसल सलाह : कनक में होने वाले घांस से ऐसे पाए छुटकारा

गेंहू फसल सलाह – नमस्कार किसान मित्रो मई आपका दोस्त संदीप कुमार आज लेकर के हाजिर हुआ हु गेंहू की फसल के अंदर होने वाले मुख्यत होने वाले खरपतवार और उनके अंदर कौनसी दवाई का इस्तेमाल करे . सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट के अंदर प्रदान की गयी है . किसान साथियो मेरा उदेश्य किसानो तक सही और सही समय पर जानकारी पहुँचाना है . गेंहू फसल सलाह पढ़े निचे –

गेंहू की फसल के अंदर मुख्यत होने वाले खरपतवार

गेहूं  फसल के प्रमुख खरपतवारों में गेहूं का मामा, कृष्णनील, मोथा, बथुआ, चटरी-मटरी, हिरनखुरी, सैंजी, अंकरी, अंकरा, जंगली जई, जंगली पालक, जंगली गाजर आदि शामिल हैं गेहूँ फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने हेतु खरपतवार नियत्रंण महत्वपूर्ण है क्योंकि

अधिक खरपतवार के कारण

गेहूँ फसल में खरपतवार अधिक होते है। सामान्यतः खरपतवार फसलों को प्राप्त होने वाली 47 प्रतिशत नाइट्रोजन, 42 प्रतिशत फॉस्फोरस, 50 प्रतिशत पोटाश, 24 प्रतिशत मैग्नीशियम एवं 39 प्रतिशत कैल्शियम तक का उपयोग कर लेते हैं अर्थात मुख्य पौषक तत्वों का फसल को नुकसान होता है अतः नियमित निराई-गुड़ाई कर खेतों के खरपतवार को नियंत्रित रखना चाहिए।

यह भी देखे –

संकरी एवं चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों के नियंत्रण के लिए

सल्फोसल्फ्यूरॉन 75 WP+ मैटसल्फ्यूरॉन मिथाइल 20 WP की मात्रा 40 ग्राम या क्लोडिनोफॉप प्रोपेगायल 15% की मात्रा 400 ग्राम* या *क्लोडिनोफॉप प्रोपेगायल 15% + मैटसल्फ्यूरॉन मिथाइल 20 % WP की मात्रा 400 ग्राम* को 500-700 लीटर पानी में प्रति हैक्टर घोलकर पहली सिंचाई के बाद परन्तु 40-45 दिनों की अवस्था तक छिड़काव करें।

खरपतवारनाशी के प्रयोग के लिए खेत में पर्याप्त नमी होना आवश्यक है अन्यथा फसल को नुकसान हो सकता है। किसी भी कीटनाशक के छिडकाव से पहले अपने कृषि विशेषग्य से राय जरुर लेवे

नोट किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है। किसी भी प्रकार का जोखिम अपने सवयम के आधार पर लेवे . किसी भी प्रकार के लाभ और हानि के लिए फार्मिंग एक्सपर्ट जिमेवार नहीं है . अत सूझ बुझ से ही कोई निर्णय करे . रोजाना मंडी भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओ की जानकारी, खेत खलिहान , खेती समाचार ,breaking news , वायदा बाजार भाव , तेजी मंदी रिपोर्ट एवं अन्य खेती बाड़ी और किसानी से जुडी जानकारी जानने के लिए विजिट करे फार्मिंग एक्सपर्ट की इस वेबसाइट पर धन्यवाद जय जवान के किसान