गेहूं भाव में और कितनी तेजी संभव देखिये गेहूं स्पेशल बाजार रिपोर्ट 2024

नई दिल्ली, 30 अप्रैल गेहूं का उत्पादन अधिक होने के बावजूद भी पुराना माल मंडियों में नहीं होने से स्टॉकिस्ट लगातार खरीद में लगे हुए हैं तथा सबसे अधिक खरीद मध्य प्रदेश की मंडियों में हो रही है। यही कारण है कि इस बार वहां सरकारी खरीद पंजाब से काफी नीचे है तथा वर्तमान भाव का व्यापार आगे चलकर भरपूर लाभदायक रहेगा।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

गेहूं की बिजाई इस बार 307 से बढ़कर 324 लाख हेक्टेयर भूमि में हुई थी तथा फसल भी बढ़िया आने के साथ-साथ प्रति हैक्टेयर उत्पादकता भी अधिक बैठ रही है, जिससे सकल उत्पादन गत वर्ष के 1090 लाख मैट्रिक टन से बढ़कर 1120.7 लाख मेट्रिक टन होने का सरकारी उत्पादन अनुमान आ रहा है।

4 साल बाद चने के भावो में तूफानी तेजी, कितने बढ़ सकते है चने के भाव देखे ताजा रिपोर्ट

सरकार द्वारा सभी उत्पादक राज्यों में 2275 रुपए प्रति कुंतल के भाव में खरीद की जा रही है, इस पर 125 रुपए का बोनस भी एमपी राजस्थान में दिया जा रहा है। सरकारी खरीद के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी कारोबारी प्रतिस्पर्धात्मक खरीद कर रहे हैं।

गेहूं बाजार

मध्य प्रदेश में भी लगातार खरीद चलने से 2350 रुपए से बढ़कर गेहूं के भाव 2400/2410 रुपए हो गए हैं। हरियाणा पंजाब में गेहूं का दबाव बढ़ गया है, जिससे अब तक पंजाब में गेहूं की खरीद 61 लाख मीट्रिक टन के करीब हो चुकी है तथा हरियाणा में 52 लाख मीट्रिक टन खरीद हो गई है।

मध्य प्रदेश में 30 लाख मैट्रिक टन खरीद हो चुकी है तथा अब तक कुल मिलाकर 150-151 लाख मीट्रिक टन ताजा खरीद होने की रिपोर्ट आने लगी है। सरकार का खरीद लक्ष्य 332 लाख मीट्रिक टन का निर्धारित किया गया है, गत वर्ष यह खरीद 262 लाख मीट्रिक टन के करीब कुल मिलाकर हुई थी।

सरकार की अच्छी सूझबूझ से हरियाणा पंजाब में तेजी से खरीद में इजाफा हो रहा है, यूपी में भी गेहूं की खरीद में बढ़त जारी है, इन परिस्थितियों में ऐसा अनुमान लग रहा है कि खरीद लक्ष्य तक सरकार पहुंचने में कामयाब रहेगी। फिलहाल यूपी एमपी हरियाणा पंजाब की मंडियों में गेहूं के भाव 2275/2375 रुपए प्रति क्विंटल के बीच अलग-अलग मंडियों में चल रहे हैं।

ये भी पढ़े:

प्राइवेट सेक्टर के गोदाम पहले ही खाली हो चुके थे तथा रोलर फ्लोर मिलों के पास भी ज्यादा माल नहीं था, इसलिए अभी गेहूं की खरीद अधिक रहने की उम्मीद है तथा सरकारी व गैर सरकारी खरीद को देखते हुए 2350/2400 रुपए प्रति कुंतल के बीच गेहूं की खरीद में व्यापारी वर्ग को भरपूर लाभ आगे चलकर मिलेगा। यहां भी पिछले एक सप्ताह के अंतराल गेहूं के भाव 2435 से बढ़कर 2485 रुपए प्रति कुंतल हो गए हैं तथा इसमें 10/20 रुपए के करेक्शन के बाद 50 रुपए की पुनः तेजी आ सकती है।