हरियाणा D.A.P. News ; हरियाणा में फिर आई खाद की किल्लत

हरियाणा D.A.P. News – नमस्कार किसान साथियो रबी फसलो का सीजन चल रहा है ऐसे में एक बार फिर हरियाणा की ताजा खाद से संबधित खबर आपके लिए लेकर के हाजिर हुए है . सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक हरियाणा में अबकी बार फिर खाद की किल्लत देखने को मिल रही है . आइये जानते है आखिर क्या है मसला . एक किसान की आज की जुबानी –

हिसार. डीएपी खाद को लेकर मारामारी मची हुई है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही है, जिससे फसल बोने में दिक्कत आ रही है. सोमवार को नई अनाजमंडी स्थित हैफेड समिति के कार्यालय में दोपहर 12 बजे खाद खत्म हो गई। इस दौरान 25 से अधिक किसानों को निराश लौटना पड़ा। अब रैक आने के बाद ही खाद सातरोड पहुंचेगी। हालांकि, खाद की रैक कब आएगी इसकी जानकारी हैफेड अधिकारियों को भी नहीं है। सोमवार को एक किसान को आधार कार्ड दिखाने पर 6 बोरी खाद दी गई। वहीं किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस तैनात की गई. हरियाणा D.A.P. News

सोमवार को आई खाद लेकिन किसान फिर वंचित

सोमवार को नई अनाज मंडी में 500 बोरी खाद पहुंची थी। सुबह साढ़े पांच बजे किसान खाद लेने पहुंचने लगे, लेकिन दोपहर 12 बजे खाद खत्म हो गई। किसानों का कहना है कि बुआई में पहले ही देरी हो रही है. समय पर न तो खाद मिलता है और न ही बीज। वे रोजाना गांव से खाद लेने के लिए हिसार आ रहे हैं, लेकिन यहां आकर उन्हें पता चलता है कि खाद खत्म हो गई है। इससे पहले शनिवार को 740 बैग डीएपी का वितरण किया गया था। एक बैग में 50 किलो खाद होती है।

यह भी जाने –

आज वितरित होगी यूरिया खाद। हैफेड अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल उनके पास डीएपी खाद का स्टॉक खत्म हो गया है। ऐसे में मंगलवार को यूरिया खाद का वितरण किया जाएगा। एक बोरी में 45 किलो खाद है। हैफेड समिति कार्यालय में सुबह 9:30 बजे से शाम तक खाद का वितरण किया जाएगा। वहीं, किसान अधिक डीएपी खाद की मांग कर रहे हैं. किसानों की समस्याएँ, उन्हीं की जुबानी

हरियाणा D.A.P. News – आवश्यकता से कम दी जा रही है खाद

10 बोरी खाद की जरूरत है। लेकिन एक किसान को मात्र 6 बोरी ही दी जा रही है। सुबह 10 बजे खाद खरीदने बाजार पहुंच गए। दोपहर 12 बजे फोन आया तो उन्होंने कहा कि खाद खत्म हो गई है। स्थिति यह है कि आज किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है। – रामकुमार, निवासी रायपुर, किसान*

गांव के सहकारी बैंक में भी खाद की कमी है. मैं खाद लेने गया, लेकिन अधिकारी ने कहा कि हमें अभी तक खाद नहीं मिला है. ऐसे में मजबूरन मुझे खाद लेने के लिए हिसार आना पड़ा। जब मैं यहां आया तो खाद लेने के लिए लंबी लाइन देखी। -सुमित, छोटी सातरोड निवासी, किसान

गांव के सहकारी बैंक में खाद लेने गया था, लेकिन वहां भी खाद खत्म हो गई थी। आज किसान खाद के लिए भटक रहा है। समय पर खाद नहीं मिली तो बुआई में देरी होगी। आज किसानों को खाद लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। इसके बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। -प्रदीप, निवासी न्योली कलां, किसान

नोट – किसान साथियो व्यापर अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है। रोजाना मंडी भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओ की जानकारी, खेत खलिहान, खेती समाचार ,breaking news , वायदा बाजार भाव , तेजी मंदी रिपोर्टएवं अन्य खेती बाड़ी और किसानी से जुडी जानकारी जानने के लिए विजिट करे फार्मिंग एक्सपर्ट की इस वेबसाइट पर धन्यवाद जय जवान के किसान किसान साथियो उक्त जानकारी किसानो से ली गयी है .