हरियाणा कृषि विश्विधालय ने जारी की सरसों की नई दो किस्मे ; देखे कौनसी किस्म जारी की है

नमस्कार साथियों हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा ( सरसों की नई दो किस्मे ) लगातार किसान हित के लिए कार्य किया जा रहे हैं। विभिन्न प्रकार की वैरियटयों के माध्यम से हर साल किसानों को जागरूक करने और खेती में आधुनिकता को बढ़ाने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट पर चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हरियाणा द्वारा कार्य किया जा रहा है।

किसान साथियों खरीफ फसलों का सीजन समाप्ति की ओर चल रहा है । ऐसे में आगामी रवि सीजन के लिए हरियाणा की चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय ने सरसों की दो नई किस्म तैयार की है। जिनकी जानकारी आज की इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे ।

सरसों की कौन सी किस्म तैयार की है समस्त जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

किसान साथियों रोजाना मंडी भाव मौसम जानकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी फसल सलाह है एवं खेती बाड़ी और किसी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी जानने के लिए फार्मिंग एक्सपर्ट की वेबसाइट पर विजिट जरूर करे सरसों की नई दो किस्मे

farmer news ; किसानो के चल रहे धरने के बिच सरकार ने किया 186 करोड़ रु का बिमा क्लेम जारी

Gold rates today 2023 ; सोने के भाव में लगातार गिरावट जारी सोना खरीदने का अच्छा वक्त

ग्वार सरसों गेंहू बिनौला मक्का बाजरा सहित देखे कौनसी फसल कब बेचे और रोके ; Commodity report 2023

सरसों की दोनों नई किस्म निम्न है –

RH -1424  सरसों की किस्म  – विश्विधालय के द्वारा यह वैरायटी बारानी क्षेत्र और समय पर बुआई के लिए की गयी हैं | किसान साथियो बारानी क्षेत्रों में इसकी पैदावार RH 725 से 14 प्रतिशत तक ज्यादा दर्ज की गयी हैं |

 RH – 1706 सरसों  – विश्विधालय के द्वारा यह वैरायटी सिंचित (पानी लगने वाली जमीन ) और समय पर बुआई के लिए निकाली हैं |

किसान साथियो हमें नयी किस्मो का क्षेत्रफल तब तक नहीं बढ़ाना चाइये जब तक वह हमें अच्छी उपज ना दे । ऐसे में कम क्षेत्रफल में नयी किस्मो की बिअजी आप कर सकते है अगर उअप्ज अच्छी निकल कर आती है तो अगले वर्ष हम क्षेत्रफल को बढ़ा सकता है ।

किसान साथियो रोजाना मंडी भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओ की जानकारी , खेती बाड़ी और किसानी से जुडी हर प्रकार की जानकारी के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर धन्यवाद आपका अपना मंच , जय जवान जय किसान