हरियाणा कृषि यंत्र योजना 2023-24 :इन यंत्रो पर सरकार दे रही है भारी सब्सिडी जल्द करे आवेदन

हरियाणा कृषि यंत्र योजना – नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर हम आपके लिए लेकर के आये है हरियाणा सरकार द्वारा प्रदत कृषि यंत्र अनुदान योजना के बारे में . हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023-24 , कृषि अनुदान योजना 2023-24 , कृषि यंत्र इनपुट योजना सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट के अंदर प्रदान की गयी है .

हरियाणा कृषि यंत्र योजना 2023 -24  –

सरकार द्वारा राज्य के किसानों को कृषि उपकरण खरीदने पर व्यक्तिगत श्रेणी में 50% अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

और सहकारी समिति एफपीओ और पंचायत द्वारा किसानों के लिए कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित करने पर 80% का अनुदान दिया जा रहा है।

खेती में आधुनिक उपकरणों का उपयोग करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया।

इस योजना का लाभ प्राप्त कर किसान सिंचाई संबंधी आधुनिक उपकरण आसानी से खरीद पाएंगे जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

यह भी जाने –

हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना कागजात :-

1. आवेदनकर्ता का आधार कार्ड

2. पैन कार्ड

3. बैंक पासबुक

4. परिवार पहचान पत्र

5. शपथ पत्र

6. पटवारी रिपोर्ट

7. मोबाइल नंबर

8. ट्रैक्टर आरसी

इन् यंत्रो पर मिलेगी सब्सिडी –

1. स्ट्रॉ बेलर

2. राइस ड्रायर

3. फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्ट

4. लेजर लैंड लेवलर

5. ट्रैक्टर ड्रिवन स्प्रे

6. पैडी ट्रांसप्लांटर

7. है रेक

8. मोबाइल श्रेडर

9. रोटावेटर

10. रीपर बाइंडर

11. ट्रैक्टर ड्राइविंग पाउडर वीडर

किसान साथियो अधिक जानकारी हेतु अपने नजदीकी सीएससी सेंटर,इमित्र से संपर्क करें।धन्यवाद

नोट किसान साथियो व्यापर अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है। रोजाना मंडी भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओ की जानकारी, खेत खलिहान , खेती समाचार ,breaking news , वायदा बाजार भाव , तेजी मंदी रिपोर्ट एवं अन्य खेती बाड़ी और किसानी से जुडी जानकारी जानने के लिए विजिट करे फार्मिंग एक्सपर्ट की इस वेबसाइट पर धन्यवाद जय जवान के किसान