हनुमान बेनिवाल का इंडिया गंठबंधन पर फूटा गुस्सा लगाये ये घम्भीर आरोप : राजस्थान राजनीती 2024

राजस्थान राजनीती 2024  -बाड़मेर में मेरी पार्टी तोड़ी गई- बेनीवाल

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में हनुमान बेनीवाल ने भारत गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे दुख है कि वोटिंग के बाद उन्होंने दो मीटिंग की, लेकिन मुझे नहीं बुलाया। जबकि उन्होंने दक्षिण से एक भी सदस्य वाली पार्टी को बुलाया। उन्होंने मेरा सीधा अपमान किया। बाड़मेर और शेखावाटी के जाट समाज के दो नेता नहीं चाहते थे कि मैं गठबंधन में शामिल होऊं। एक तरफ उन्होंने गठबंधन किया। दूसरी तरफ उन्होंने मेरी पार्टी तोड़ दी।

‘मैं भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा’ राजस्थान राजनीती 2024

बेनीवाल ने कहा कि बाड़मेर से कांग्रेस ( congress) कहां जीती है? वहां से आरएलपी (rlp) जीती है। जब वे मुझे मीटिंग में नहीं बुलाएंगे तो मैं कैसे मानूंगा कि मैं भारत गठबंधन का हिस्सा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा। मैं भारत गठबंधन के साथ ही रहूंगा।

इसे भी जाने –

‘अगर वे सत्ता में आ जाते तो हमारा क्या होता’

बेनीवाल ने आगे कहा कि अगर ये लोग सत्ता में आ जाते तो हमारा क्या होता, जब बहुमत न मिलने के बाद भी यह स्थिति है। उन्हें हनुमान बेनीवाल की याद नहीं आती जब उन्हें 230 मिले थे। जिसके कारण कांग्रेस ने राजस्थान में 11 सीटें जीती हैं। भाजपा ने आरएलपी के जनाधार का अंदाजा लगा लिया था। अब जल्द ही कांग्रेस को भी इसका अहसास हो जाएगा। इस चुनाव में कांग्रेस को मेरी पार्टी के 20 लाख वोट मिले।