Guar teji mandi report , ग्वार तेज़ी मंदी रिपोर्ट 2022 – Farmingxpert

Guar teji mandi report , ग्वार तेज़ी मंदी रिपोर्ट 2022 | 2022 में ग्वार का क्या भाव रहेगा ।

ग्वार का भाव । आज का भाव ।

आज का मंडी भाव । ग्वार भाव आज का भाव , ग्वार भविष्य, ग्वार सीड भविष्य

। तेज़ी मंदी रिपोर्ट। आइए जानें

नमस्कार किसान साथियों ग्वार की तेजी मंदी रिपोर्ट 2022 । 2022 में ग्वार का भविष्य क्या रहेगा ।

ग्वार गम भाव। ग्वार भाव।सभी जानेंगे इस पोस्ट में।

नमस्कार किसान साथियों चालू सीजन 2022 23 में एक अच्छे और बेहतर उत्पादन की उम्मीद जताई जा रही है।ग्वार का उत्पादन 70% अकेले राजस्थान में होता है ।

वही हरियाणा और गुजरात, मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में ग्वार का उत्पादन होता है । विश्व का 90 % ग्वार उत्पादन अकेले भारत में होता है।

2011 में किसानों को ग्वार ने एक रिकॉर्ड तोड भाव दिया (guar teji mandi report) जिसके कारण किसानो का रुझान ग्वार की तरफ बड़ा,

लेकिन उसके 11 सालों तक यानी अभी तक ग्वार का सही भाव किसानो को नहीं। मिला ,

जिसके परिणाम ये निकले की इन 4 ,5 सालों में किसानों का रुझान ग्वार के प्रति कम होता गया,

और उत्पादन भी घटता गया है।

आज का नरमा भाव के लिए यहां क्लिक करें

25 सितंबर 2021 में व्यापारियों और स्टोरियों की साजिशो के चलते अफवाहों का दौर चला,

और ग्वार को 12 हजार रूपए तक हाज़िर बाजारों में कारोबार पर ले गए और किसानो को लुटा गया।

आईए जानते हैं इस पोस्ट में ग्वार में तेजी आएगी या मंदी ? (Guar teji mandi report) ग्वार तेज़ी मंदी रिपोर्ट

ग्वार का उत्पादन आखिर है कितना ?

किसान साथियों अब की बार ग्वार का रकबा जरूर बड़ा है लेकिन बेमौसम यानी मौसम की मार से काफी क्षेत्रों में फसल खराब भी हुई। किसान साथियों सरकारी आंकड़ों के अनुसार ग्वार का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक यानी दोगुना बताया जा रहा है। वही अक्टूबर के पहले सप्ताह में हुए ग्वार का महा सेमिनार दिल्ली में आए बड़े बड़े व्यापारियों और ट्रेडर्स ने अनुमानित ग्वार का उत्पादन एक करोड़ बताया है । वहीं फार्मिंग एक्सपर्ट ने आपको बताया था कि ग्वार का उत्पादन अबकी बार 2022 से इसमें लगभग 80 से 90 लाख बोरी के बीच रहेगा।

ग्वार का उपयोग –

किसान मित्रों ग्वार का उपयोग सबसे अधिक क्रूड ऑयल के संशोधन और शैल गैस निर्माण में होता। वही इसके अन्य उपयोग सौंदर्य प्रसाधन, कागज उद्योग और विस्फोटक सामग्री के निर्माण में किया जाता है। और कुछ यूरोपियन देशों में ग्वार के कोरमें का उपयोग खाद्य पदार्थों के रूप में भी किया जाता है।

ग्वार की आवक और पुराना सटॉक–

(Guar teji mandi report) guar carry stock

किसान साथियों पिछले साल की तुलना में कैरी फॉरवर्ड स्टॉक कम बताया जा रहा है ।

और नए ग्वार की आवक अभी तक कुल लगभग 25 से 30 हजार बोरी रही। वही 20 अक्तूबर को कुल 46500 बोरी ग्वार की आवक रही जिसमे से 43200 बोरी पुराना ग्वार और 3500 बोरी नया ग्वार रहा ।

वायदा बाजार में फिलहाल ग्वार कारोबार :–

Guar ncdex bhav ,guar 10 mt seed bhav

किसान साथियों शुक्रवार को एनसीडीईएक्स पर नवंबर वायदा बाजार में (ग्वार सीड) 4640 रूपये बंद हुआ था ।

वही ग्वार गम में 14 रुपए की गिरावट के साथ 9080 रुपए पर बंद हुई थीं ।

ग्वार और ग्वार कोरमे का चालू सीज़न 2022–23 में निर्यात आंकड़ा –

भारत विश्व में प्रमुख गवार निर्यातक है वर्ष 2020 21 में भारत ने विश्व को 1949.0 7 करोड़ का गम 234871.31 मेट्रिक टन ग्वार गम निर्यात किया । वही 2022 23 में अब तक यानी पिछले माह की रिर्पोट के अनुसार 2317.57 करोड़ रुपया और 190877.89 मेट्रिक टन ग्वार गम निर्यात कर चुका है। जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है ।

ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट (guar teji mandi report:–

किसान साथियों फिलहाल 10 नवंबर तक ग्वार में तेजी की संभावना है बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही है ।

फिलहाल एनसीडेक्स में बढ़ते ग्वार कारोबार और अन्य कुछ कारकों के कारण ग्वार में गिरावट जारी रहेगी,

किसान साथियों ग्वार एनसीडेक्स में न्यूनतम ₹4200 तक कारोबार कर सकता है आगामी सप्ताह में और उच्चतम ₹4700 पर कारोबार करेगा , अगर बात हाजिर मंडियों की करें तो किसान साथियों हाजिर मंडियों में ग्वार में न्यूनतम भाव ₹3900 से अधिकतम भाव 4550 के बीच रहेंगे। ।

यह भी जानें गेंहू की टॉप किस्म और कमाए अधिक मुनाफा

आज का नरमा भाव जानने के लिए यहां क्लिक करें