मजबूत मांग के चलते ग्वार में तेजी : क्या मानसून की चाल बदलेगी  ग्वार के बाजार की दिशा Guar Bazar Report 2024

Guar Bazar Report 2024 – नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर ले कर के आया हु ग्वार की बाजार रिपोर्ट , ग्वार का भाव कब बढ़ेगा 2024 , ग्वार का भाव भविष्य 2024 , आज का ग्वार का भाव , ग्वार में तेजी कब आएगी 2024 , ग्वार का वायदा बाजार भाव ,Guar Bazar Report 2024 सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट के अंदर देखने को मिलेगी .

किसान साथियो आप सबको विदित है पिछले एक महीने से ग्वार का बाजार ठहर सा गया है वह भी 5300 के दायरे के अंदर , ग्वार की आवक ,मांग ,सब फैक्ट के होते हुए भी बाजार में दबाव रहा . लेकिन अब मानसून आने वाला है क्या मानसून का असर बाजार पर देखने को मिलेगा .जी जरुर , किसान साथियो हर साल की भाँती अब बाजार में हर रोज बड़ी हलचल हमें देखने को मिलेगी . बाजार में तेजी और मंदी दोनों रुझान सामने आयेंगे .

क्या मानसून ग्वार के भावो में लायेगा तेजी ?

किसान साथियो बाजार और अन्य व्यापारियो से हुई बातचीत के मुताबिक बड़ी तेजी तो अभी नहीं कह सकते लेकिन ग्वार के भावो में हलचल शुरू होगी , बाजार यहाँ से 300 से 400 रु और अधिक बढ़ सकता है . मानसून (mansoon) के इस सीजन के अंदर ग्वार जरुर पकड़ेगा . क्यूंकि ग्वार की मांग मजबूत होगी और माल की सप्लाई कजोर रहेगी . बीते दिनों में कैर्री स्टॉक मांग की पूर्ति कर रहा था .लेकिन अब किसान ग्वार जरूरत के अनुसार ही निकलेगा ,कैर्री न्यूनतम स्तर पर आ टिका है .

ग्वार की बिजाई नहरी क्षेत्रो के अंदर जोरो पर चल रही है फिलहाल बिरानी बेल्ट में मानसून पर निर्भर करेगी बिजाई . जो की बाजार को एक अलग दिशा देने का काम करेगी .राजस्थान और हरियाणा के किसानो के अंदर ग्वार को लेकर के संशय भी बना हुआ है . एक तरफ जहा नरमा की बिजाई कम हुई है . जिससे अब मुंग और ग्वार का रकबा बढ़ सकता है . वही दूसरी तरफ ग्वार से परेशान किसान अबकी बार मुंग का रुख भी कर रहे है . इसलिए बिजाई आंकड़ा ग्वार के बाजार को जरुर प्रभावित करेगा

ग्वार के भावो में तेजी कब तक आएगी साल 2024 में ? Guar Bazar Report 2024

किसान साथियो ग्वार के भाव में जैसा की आप सब को बताया अब बाजार यहाँ से आगे थोडा और बढ़ सकता है . आगामी एक सप्ताह के अंदर ग्वार के अंदर हलचल शुरू हो सकती है . ग्वार के भाव में 300 से 400 रु की तेजी के साथ बाजार 5700 और 5800 का स्तर पकड़ सकता है .फ़िलहाल बड़ी तेजी की उमीद नहीं कर सकते \

इसे भी जाने –

ग्वार का भाव और ग्वार का बाजार –

मजबूत हाजिर मांग के कारण किसान साथियो मंगलवार को ग्वार गम के वायदा ( ncdex guar rates today ) कारोबार में 111 रु की तेजी दर्ज की गयी . उअर गम का वायदा भाव 10389 रु पर आ पहुंचा .जिसमे 9190 लौट का कारोबार हुआ था . विशेश्सको से हुई बातचीत के मुताबिक कारोबारिओ ने मजबूत मांग की धारणा के चलते अपने व्यापार सौदों को बढाया है .

आज ग्वार सीड वायदा बाजार में फिलहाल ( पोस्ट लिखते समय )  5,355.00 , +5.00 रु पर कारोबार कर रहा है

note – किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे .हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है .किसी भी लाभ और हानि के लिए फार्मिंग एक्सपर्ट जिमेवार नहीं है . धन्यवाद