Guar prices news – ग्वार के भावो में आज भी बेरुखी क्या फिर गर्म होगा ग्वार का बाजार जाने आज का ताजा भाव

Guar prices news – नमस्कार किसान साथियो आज का ग्वार का भाव राजस्थान हरियाणा सहित देशभर की हाजिर कृषि अनाज मंडियो के अंदर क्या दर्ज किया गया है । जानेगे आज की इस पोस्ट के अंदर । किसान साथियो बीते दिनों से ग्वार के भावो में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है । हालाकि वायदा के अंदर बड़ी गिरावट होते हुए भी हाजिर के अंदर ज्यादा विशेष फर्क ग्वार के बाजार ( Guar prices news ) को नहीं पड़ा । अबकी बार ग्वार का उत्पादन में बड़ी गिरावट की आशंका है । लेकिन साथियो जैसा की हम आपको हमेशा बताते है ग्वार का बाजार काफी कारको पर निर्भर करता है । आज की इस पोस्ट में हाजिर अनाज मंडियो में कल और आज का बाजार कैसा रहा । एवं आज के ताजा ग्वार के भावो के बारे में चर्चा की गयी है ।

ncdex ग्वार भाव – 24 rate net live ncdex

किसान साथियो बीते दिन ग्वार के वायदा भाव यानी ncdex ग्वार भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी 18 सितम्बर को ग्वार का वायदा बंद हुआ था 5,892.00रु पर -222.00 (-3.63%) की मंदी के साथ। लेकिन साथियो घबराने की कोई बात नहीं है । ग्वार के अंदर और अधिक बड़ी गिरावट संभव नहीं है । आज वायदा बाजार का अवकाश रहा । आगे की तेजी मंदी रिपोर्ट आपको अन्य पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवा दी जाएगी ।

यह भी जाने –

आज का ग्वार का भाव राजस्थान Gawar ka bhav today

आज का ग्वार का भाव दिनाक 19 सितम्बर 2023

  • गंगानगर मंडी नया ग्वार भाव – 5570 रु
  • गोलूवाला मंडी ग्वार भाव -5630 रु
  • नोहर अनाज मंडी ग्वार भाव – 5670 रु
  • जैतसर मंडी ग्वार रेट – 5300 रु
  • रायसिंहनगर मंडी ग्वार का भाव – 5540 रु
  • रावला अनाज मंडी ग्वार रेट – 5555 रु
  • संगरिया अनाज मंडी ग्वार का भाव – 5825 रु
  • सादुलपुर चुरु मंडी ग्वार – 5752 रु

आज का ग्वार का भाव हरियाणा Guar prices today in Haryana

  • सिवानी मंडी ग्वार भाव – 5800 रु शाम वाली बोली
  • सिरसा मंडी ग्वार का भाव आज – 5552 रु
  • एलेनाबाद मंडी ग्वार भाव – 5675 रु
  • आदमपुर मंडी नया ग्वार भाव आज का – 5649 रु

इनको भी पढ़े –

गुवार अपडेट 18 सितम्बर 2023 के अनुसार ; Guar prices news

कल  हरियाणा मे नये गुवार की आमदनी 3800 बोरी रही

भाव 5700 रूपये तक रहे

राजस्थान मे कल  नये गुवार की आमदनी 3000 बोरी रही

राजस्थान मे कल  5720 रूपये तक भाव रहे

बीते कल  करीब 6800 बोरी की आमदनी नये गुवार की रही

कल  पुराने गुवार की आमदनी 5200 बोरी की रही

कुल मिलाकर नये पुराने गुवार की आमदनी 12000 बोरी रही

आज  भी गुवार और गम गिरावट का दौर रहा

बरसात के कारण गुवार बाजार मे दहशत रही जिसके कारण गम मे 600 और गुवार मे 220 की मंदी रही

लेकिन नीचे के भावो मे गुवार गम मे मामूली सुधार हुआ हाजिर मे गम 12000 और गुवार के 6000 के भाव रहे

वायदे मे मंदी के बावजूद हाजिर मे महज 150 रूपये की मंदी रही

कल भी मंडी लाईनो मे जबरदस्त बरसात फसलो का रखावाला ऊपर वाला किसान काफी मायूस

किसान साथियो व्यापर अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है । धन्यवाद जय जवान जय किसान