ग्वार भाव में वापिस आई गिरावट क्या मांग ,मौसम ,बिजाई से फिर बढ़ेगा ग्वार का भाव 2024

ग्वार भाव में तेजी कब आएगी 2024 – नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर आप के लिए ले आकर के आया हु ग्वार बाजार भाव और जानकारी .ग्वार के भाव में तेजी कब आएगी 2024 ,ग्वार का भाव कब बढ़ेगा 2024 (guar ka bhav kab badhega 2024) ,ग्वार का वायदा बाजार भाव सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट के अंदर ले आकर के आया हूँ .

किसान साथियो रोजाना मंडी भाव एवं अन्य जानकारी जानने के लिए विजिट करे फार्मिंग एक्सपर्ट की वेबसाइट पर आपका अपना मंच सहि और स्टिक समय पर जानकारी –

आज का ग्वार का भाव (Guar Bhav Today)

गम पाउडर निर्माताओ की मांग निकलने के कारण जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 10700/10800 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत रहे। ग्वार के भाव भी बिकवाली घटने से 5450/5500 रूपये प्रति किवंटल बोले गए। सटोरियों की लिवाली घटने के कारण एनसीडीईएक्स शुकर्वार को ग्वार गम वायदा में नरमी का रुख रहा। ऐसे में हाजिर अनाज मंडियो के अंदर शनिवार को ग्वार सीड के भावो में नरमी देखने को मिली थी .शुक्रवार को वायदा बाजार में ग्वार का भाव 5,410.00 रु -17.00 के साथ बाजार बंद हुआ

शनिवार को आदमपुर अनाज मंडी के अंदर 5192 रु दर्ज किया गया .जोधपुर 5450 रु और ग्वार गम के भाव जोधपुर 10700 पर रही .राजस्थान की गंगानगर मदनी के अंदर शनिवार को ग्वार 5100 के स्तर पर रहे . सिवानी मंडी में ग्वार 5340 रु पर बने रहे .

यह भी जाने – खुशखबरी : खरीफ फसलो की msp में हुई बढ़ोतरी देखे खरीफ msp 2024-25

ग्वार भाव में तेजी कब आएगी 2024 ?

किसान साथियो व्यापारियो एवं बाजार को देखने के बाद यह लग रहा है की ग्वार का बाजार एक बार यही ठहर सकता है . साल 2024 में ग्वार के भाव में तेजी ग्वार बिजांत ,मानसून की एंट्री ,बिजाई अगर प्रभावित होती है त ग्वार के भावो में हमें हलचल देखने को मिल सकती है . तब ग्वार का भाव 6 हजार के सतर पर वापिस आ सकता है . सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से बंचे ग्वार में अभी कोई बड़ी तेजी की सम्भावना नहीं है . ग्वार के भाव यथावत अभी भी 5500 के सतर पर वायदा में बने हुए है और हाजिर मंडिया 5000 से 5300 के बिच घूम रही है .