ग्वार भाव भविष्य 2024 ; नए साल पर ग्वार भाव में राजकोट के गम व्यापारी के मुताबिक आएगा उफान

नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट में हम ले कर के आये है .ग्वार भाव में तेजी कब आएगी 2024 में , ग्वार का भाव कब तक बढेगा , ग्वार भाव भविष्य 2024 , ग्वार की आवक सहित सभी जानकारी आज की इस पोस्ट के अंदर आपको देखने को मिलेगी . खेती बाडिया उर अन्य जानकारी के लिए agrokhabar भी पढ़े

जनवरी महीने यानी नई साल पर हमें ग्वार की आवक में काफी कमी देखने को मिलेगी , फ़िलहाल ग्वार की आवक 32 से 38 हजार बोरी देशभर के अंदर रोजाना देखने को मिल रही है .

चालु सीजन के अंदर कम और अनियमित बारिश के कारण लगभग हर क्षेत्र में फासले ख़राब हो गयी है .जिसके कारण किसानो को नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है . एवं अन्य कारणों से किसानो को आर्थिक संकट का सामना करना पद रहा है . ऐसे में मजबूरन किसानो को अपना माल बेचना पड़ रहा है .ग्वार की फसल के अंदर भी अब ऐसी ही स्थिति बन चुकी है .

ग्वार की आवक –

राजस्थान , हरियाणा और गुजरात के किसानो ने भी इस बार ग्वार की फसल को स्टॉक करने की बजाये फसल को सीधे से खेत से मंडी लाने का काम किया है .ऐसे में अनुमान है की एस साल के किसानी माल का 80 फीसदी माल दिसम्बर के अंत तक बाजार में पहुँच जाएगी .

जैसा की किसान साथियो आपको उपर पोस्ट में अवगत करवाया था फ़िलहाल ग्वार की दैनिक आवक 32 से 38 हजार फ़िलहाल औसत आवक देशभर के अंदर देखने को मिल रही है .जौ की जनवरी की शुरुवात से घटकर 20 से 25 हजार बोरी के करीब आने का अनुमान है .

फ़िलहाल गुजरात राज्य के अंदर ग्वार की आवक प्रतिदिन 7 से 8 हजार बोरी आ रही है . अनुमान है की अबकी बार गुजरात राज्य के अंदर ग्वार का उत्पादन 2 से 2.50 लाख बोरी आँका जा रहा है जौ की गत वर्ष लगभग 3 से 3.50 लाख बोरी का था .वाही राजस्थान और हरियाणा सहित अन्य राज्यों की ग्वार की आमदनी 25 से 30 हजार बोरी दर्ज औसतन की जा रही है .

यह भी जाने –

ग्वार गम निर्यात एवं मांग –

ग्वार गम का निर्यात फ़िलहाल 25 से 30 हजार टन हर महीने चल रहा है .और भारत में 25 से 30 हजार टन ग्वार गम बनाने के लिए हर महीने लगभग 11 लाख बोरी ग्वार की जरूरत होती है .

जनवरी में आमदनी के कम होने के बाद लगभग हर महीने 11 लाख ग्वार मिलना थोडा मुश्किल सा हो जायेगा .ऐसे में ग्वार की मांग निरंतर बनी रहने की आशंका है .

ग्वार भाव भविष्य 2024 ; 2024 में ग्वार का भाव कब बढ़ेगा ?

साल 2024 में ग्वार भाव – भविष्य

  1. जनवरी महीने के अंदर ग्वार की आमदनी कम होने के बाद ग्वार की कीमत 6300 से 6400 रु प्रति क्विंटल और गम की कीमत 14 हजार से 14500 रूपए प्रति क्विंटल रहने का अनुमान है
  2. ऐसे में ग्वार गम का भाव भविष्य 2024 के अंदर  शुरुवाती दौर में उज्वल रहने की उमीद है .गत वर्ष ग्वार गम के अंदर स्टॉक बडा था जौ की इस साल नहीं है ऐसे में अबकी बार पिछले साल से अधिक गम में तेजी रहेगी .
  3. ग्वार की आय घटने के कारण ग्वार कोरमा की भी कमी आएगी इसलिए अनुमान है की जनवरी महीने के अंदर ग्वार कोरमा बढ़कर 4500 रु और चुरी का भाव 3200 रु हो जायेगा .

किसान साथियो यह एक अनुमान है व्यापार अपने विवेक से करे . उक्त जानकारी राजकोट से वलभ जी पटेल जौ की रविराज स्प्लिट गम इंडसट्रीज राजकोट के मनेजिंग पार्टनर है . उमसे बातचीत के दौरान  प्रदान की गयी है .

यह भी देखे –

नोट किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है। किसी भी प्रकार का जोखिम अपने सवयम के आधार पर लेवे . किसी भी प्रकार के लाभ और हानि के लिए फार्मिंग एक्सपर्ट जिमेवार नहीं है . अत सूझ बुझ से ही कोई निर्णय करे . रोजाना मंडी भाव , मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओ की जानकारी, खेत खलिहान , खेती समाचार ,breaking news , वायदा बाजार भाव , तेजी मंदी रिपोर्ट एवं अन्य खेती बाड़ी और किसानी से जुडी जानकारी जानने के लिए विजिट करे फार्मिंग एक्सपर्ट की इस वेबसाइट पर धन्यवाद जय जवान के किसान