ग्वार सरसों गेंहू बिनौला मक्का बाजरा सहित देखे कौनसी फसल कब बेचे और रोके ; Commodity report 2023

नमस्कार किसान साथियो Commodity report 2023 जानेगे आज की इस पोस्ट के माध्यम से , कौनसी फसल को हमें रोकना चाइये और कौनसी फसल को बेचना चाइये । ग्वार में तेजी कब आएगी , सरसों का भाव कब बढ़ेगा 2023 , चना का भाव , मक्का का भाव , बिनौला का भाव , सभी प्रकार की जानकारी आज की इस पोस्ट में निचे दी गयी है ।

बिनौला खल के भावो में ठहराव की उम्मीद

पशु आहार वालों की मांग निकलने तथा आपूर्ति कमजोर होने से बिनौला खल के भाव 50 रूपये बढ़कर 3150/3300 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। पंजाब की मंडियों में इसके भाव 3500/3550 रुपए प्रति कुंतल बोलें गए। हाल ही में आई गिरावट तथा सप्लाई को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें घटने की संभावना कम है। बाजार सीमित दायरे में घूमता रह सकता है।

ग्वार गम भाव भविष्य 2023

वायदे में तेजी का रुख होने तथा गम पाउडर निर्माताओं की मांग से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 13100/13200 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। सीमित बिकवाली से ग्वार के भाव 50 रूपये बढ़कर 6350/6400 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। सटोरिया लिवाली से एनसीडीईएक्स ( Commodity report 2023 ) ग्वार गम वायदा सितंबर डिलीवरी में तेजी का रुख रहा। आने वाले दिनों में ग्वार गम में घटने की उम्मीद नहीं है। बाजार और बढ़ सकता है ।

ग्वार भाव भविष्य 2023 और 2024 Gawar ka bhav today

किसान साथियो फ़िलहाल ग्वार के फंडामेंटल मजबुत है । ग्वार की 80 फीसदी फसले चोपट हो चुकी है  । ऐसे में ग्वार में लगातार तेजी मंदी का पलटवार जारी है  । ग्वार के भावो में अगले सप्ताह क्या रहा सकता है । किसान साथियो आगामी सप्ताह में ग्वार के भावो में ncdex ग्वारभाव अधिकतम 6700 तक जका सकते है । लेकिन ग्वार के भावो में अब मंदा बिलकुल भी नहीं है । हाजिर जानकारी के लिए पढ़ते रहे farming xpert ।

धनिया के भाव में तेजी जारी देखे ताजा धनिया तेजी मंदी रिपोर्ट 2023

poly house subsidy 2023 ; किसानो को सरकार दे रही है 80% सब्सिडी ऐसे लेवे लाभ

ग्वार का भाव 25 अगस्त 2023;आज ग्वार रेट में उछाल

आज का कपास और नरमा का भाव 26 अगस्त 2023 ; देखे राजस्थान हरियाणा की मंडियो में आज का नरमा भाव

सरसों का भाव कब बढ़ेगा 2023  

तेल मिलों की घटने से लारेंस रोड पर सरसों के भाव 5550/5600 रुपए प्रति क्विंटल प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे। नजफगढ़ में सरसों के भाव लूज 5000 / 5100 रुपए प्रति कुंटल बोले गए। आगरा में इसके भाव 6350 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 4।50 लाख बोरी के लगभग की रही। आने वाले दिनों में इसमें गिरावट की उम्मीद नहीं है।

अरंडी तेल रिपोर्ट 2023  : Commodity report 2023

सप्लाई कमजोर होने तथा पेंट निर्माताओं की मांग से अरंडी तेल के भाव 13500/13600 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत रहे। अहमदाबाद में इसके भाव 12900 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। सटोरिया लिवाली घटने अरंडी वायदे में मामूली गिरावट रही। वायदे में नरमी का रुख होने के कारण राजस्थान की मंडियों में अरंडी के भाव 6200/6300 रूपये प्रति क्विंटल पर दबे रहे। आने वाले दिनों में मंदे की संभावना कम है।

गेंहू बाजार रिपोर्ट 2023 Commodity report 2023

गेहूं की बिक्री खुले बाजार में टेंडर द्वारा 5000 मीट्रिक टन के करीब हो रही है, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि इस 10000 मीट्रिक टन करने के बाद ही तेजी नियंत्रण में होगी। हालांकि खुले बाजार में बिक्री होने से पहले की अपेक्षा भावों में नियंत्रण आया है, लेकिन जितनी महंगाई काबू होनी चाहिए, उतनी नहीं हो पाई है। सरकार को इसे रोकने के लिए क्वांटिटी बढ़ाना पड़ेगा तथा तेजी मंदी सरकार की बिक्री नीति पर ही निर्भर करेगी। दो दिनों से 2515/2520 रुपए प्रति कुंतल के भाव चल रहे हैं।

News : अगले महीने 12 लाख परिवारों को गेंहू का राशन मिलने में हो सकती है परेशानी

farmer news ; किसानो के चल रहे धरने के बिच सरकार ने किया 186 करोड़ रु का बिमा क्लेम जारी

मक्की  का भाव आज का  – थोड़ा ठहर कर अच्छी तेजी

मक्की के भाव गेहूं की अपेक्षा काफी नीचे चल रहे हैं, जिससे 20 प्रतिशत अतिरिक्त खपत में जाने लगी है। इधर स्टार्च मिलों की नीचे वाले भाव में मांग निकलने लगी है, पोल्ट्री उद्योग में भी मक्की खप रही है। हालांकि इस बार मक्की का उत्पादन अधिक होने से बिहार की मंडियों में भी बिकवाली बनी हुई है। यूपी में भी मक्की अभी निकल रही है, इन सब के बावजूद तेजी तो आएगी, लेकिन अभी इसमें थोड़ा समय लगेगा। एमपी राजस्थान की मक्की इस बार अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में ही आ पाएगी क्योंकि बिजाई लेट होने के साथ-साथ मौसम प्रतिकूल रहा है

बाजरा भाव में तेजी कब आएगी 2023 – व्यापार में कोई रिस्क नहीं

 बाजरे के कारोबारी साठी फसल के दबाव को देखते हुए निराश जरूर हुए हैं, लेकिन सभी खाद्यान्नों से सस्ता होने से इसकी मांग चारों तरफ से बढ़ गई है, वैसे भी चिकित्सकों की राय में मक्की-बाजरे की मिलावट गेहूं में लाभदायक बताई जा रही है तथा शुगर आदि पेशेंट मिक्सिंग करके ही आटा अधिकतर खा रहे हैं। दूसरी ओर डिस्टलरी प्लांट खाली चल रहे हैं। आगे तैयार उत्पादों की बिक्री बढ़ने लगी है, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के बाजार में आगे चलकर भरपूर लाभ की संभावना है। इस समय 1825/1850 रुपए का रैक पॉइंट से राजस्थान के लिए बाजरा जा रहा है।

चावल का भाव  – लंबी तेजी का समय नहीं Commodity report 2023

हम मानते हैं कि निर्यातकों के सौ अभी पेंडिंग में पड़े हुए हैं तथा हाल ही में कुछ बड़े आयातक देशों द्वारा सिलिकेट संबंधित कुछ अनावश्यक तत्वों के मिले रहने पर प्रतिशतता में छूट दी गई है, जिससे निर्यात प्रोत्साहन बढ़ेगा। के बावजूद घरेलू फसलें अगले महीने आनी शुरू हो जाएंगी। अभी भी कुछ पंजाब की मंडियों में नया बासमती धान आने की चर्चा है, इ परिस्थितियों में वर्तमान के 1509 एवं 1718 सहित 1121 बासमती प्रजाति के चावल में तेजी की गुंजाइश नहीं लग रही है। शरबती धान की आपूर्ति टूट गई है तथा यह सबसे सस्ता होने से इसकी मांग मिक्सिंग के लिए हो रही है, जिससे धान में तेजी है। इसके अलावा मोटे चावल में अभी मंदे की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है, क्योंकि घरेलू मांग अच्छी है तथा उस अनुपात में माल उपलब्ध नहीं है।