ग्वार ने आज फिर मचाई धूम; बूम बूम,आज ग्वार का भाव और बाज़ार

नमस्कार किसान साथियों आज ग्वार का भाव क्या रहा है । जानेंगे आज की इस पोस्ट में । आज ग्वार का रेट क्या है । ग्वार में कितनी तेजी है । ग्वार का भाव कब बढ़ेगा 2023 । सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की गई हैं।

साथियों बीते 2 दिनों के अंदर तापमान के अंदर काफी अधिक बढ़ोतरी हुई है। ग्वार की फसल लगभग चौपट होने के कगार पर आ पहुंची है । ऐसी में आज लगातार दूसरे दिन ग्वार का बाजार पॉजिटिव रहा आज का बाजार के अंदर क्या कुछ रहा है प्रदान किया गया है।

Ncdex ग्वार भाव आज का

आज ग्वार भाव के अंदर उठा पटक दौर जारी रहा है। आज सुबह ग्वार और ग्वार गम दोनों तेजी के साथ बाजार के अंदर खुले थे। लेकिन उसके बाद लगातार गवार के भाव के अंदर 4:00 बजे तक अच्छी खासी तेजी दर्ज की गई थी। ग्वार का वायदा भाव सितंबर वायदा के अंदर एनसीडीईएक्स ग्वार 6500 से ऊपर चला गया था। नहीं ग्वार गम भी 13200 से उपर आ टिकी थी।

लेकिन खेल शुरू वापिस होता है 4 बजे । ग्वार के अंदर 4 बजे के बाद वापिस ग्वार में तेजी एक झटके में खत्म होती हुई नजर आई । ग्वार में गिरावट तक आ पहुंची । यानी तेजी के साथ आज ग्वार में वापिस गिरावट दर्ज की गई । अचानक ग्वार गम 1000 रु टूट जाति है । और ग्वार का भाव 100 रु तक टूट जाता है । ऐसे में किसान साथियों ग्वार आज वापिस हल्की तेजी या कल वाले भावो पर बंद होता हुआ नजर आ रहा है ।

फिल्हाल ग्वार वायदा भाव 4.15 बजे पर 6,347.00 रु पर -50.00(-0.78%) की गिरावट के साथ करोबार कर रहा है । ग्वार गम ncdex today ( 24 rate net live ) 13,025.00 रु पर -282.00(-2.12%) की मंदी के साथ करोबार कर रही है ।

सादुलपुर चुरू मंडी भाव 22 अगस्त ग्वार चना मूंग मोठ बाजरा गेहूं मंडी भाव देखे

सिवानी मंडी भाव 22 अगस्त ग्वार में तेजी सरसों चना गेहूँ बाजरा मूंग मोठ जौ तारामीरा मंडी भाव देखे

हरियाणा मौसम अपडेट : विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट सिरसा बना सबसे गर्म जिला

मशहूर हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का हुआ निधन सुबह 2 बजे ली आखिरी सांस

आज का मंडियो में ताजा ग्वार का भाव ; Gawar ka bhav

संगरिया मंडी ग्वार भाव 6337 रु

नोहर मंडी ग्वार भाव 6250 रु

आदमपुर ग्वार बोली 6065 रु दोपहर तक

सिवानी ग्वार भाव 6250 रु

भट्टू मंडी ग्वार भाव 5861 रु

सिरसा ग्वार भाव 5721/5800 रु

लूणकरणसर ग्वार का भाव 6250 रु

रायसिंह नगर ग्वार का भाव

किसान साथियों अन्य मंडियो के ताजा भाव आपको शाम तक इसी पोस्ट में अपडेट करवा दिए जायेंगे । धन्यवाद जय जवान जय किसान ।