ग्राहकी निकलने से ग्वार गम के भाव जोधपुर मंडी में 300 रुपए बढे देखे ग्वार भविष्य 2024 में कैसा रह सकता है

ग्वार भविष्य 2024 – समय-समय ग्वार गम की तेजी मंदी के बारे में खबरें पढ़ने को मिलती रहती है। ग्राहकी कमजोर होने से एक माह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 300 रुपए बढकर 10400/10500 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। उक्त अवधि के दौरान ग्वार 100 रुपए घटकर 5300/5350 रुपए प्रति क्विंटल हो गए।

सटोरियों की लेवाली से आया उतार चढ़ाव

हालांकि सटोरियों की लिवाली बिकवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार गम वायदा अप्रैल डिलीवरी में मामूली उतार चढ़ाव का रुख रहा। उल्लेखनीय सटोरियों की बिकवाली बढ़ने से एनसीडीईएक्स में ग्वार गम वायदा की कीमतों में हाल ही में भारी गिरावट आ गई है,

इसे भी पढ़े –

जिसके कारण भी बिकवाली का दबाव बढ़ने से ग्वार गम की कीमतों में मंदी कि सिलसिला जारी रहा। हालांकि उक्त अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 2 डालर बढकर 78 डालर प्रति बैरल हो गई। ग्वार का उत्पादन मुख्यतः राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, पंजाब में होता है इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी उत्पादन होता है। कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत से अधिक राजस्थान में होता है। बिजाई का रकबा घटने एवं वर्षा

की कमी के कारण ग्वार का उत्पादन (ग्वार भविष्य 2024) चालू सीजन के दौरान 55 लाख बोरी के लगभग हुआ है, जबकि गत वर्ष इसका उत्पादन 80/85 लाख बोरी के लगभग हुआ था। गुजरात, राजस्थान व हरियाणा के मंडियों में ग्वार की आवक लगभग समाप्त हो गई है। मंडियों में इसके भाव लूज में 4900/5000 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए।

अप्रैल से जनवरी 2023-24 के दौरान ग्वार गम का निर्यात – ग्वार भविष्य 2024

एपीडा के अनुसार अप्रैल से जनवरी 2023-24 के दौरान ग्वार गम का निर्यात 339674 टन के लगभग हुआ, जबकि गत बर्ष समान अवधि 2022-23 के दौरान इसका निर्यात 350584 टन हुआ था। उत्पादन कमजोर होने के कारण कच्चे माल की कीमतों और अधिक मंदे की संभावना नहीं लग रही है इसके अतिरिक्त घरेलू मांग के साथ-साथ निर्यात मांग बढ़ने की संभावना है। वर्तमान हालात को देखते हुए भविष्य 2024 में ग्वार गम की कीमतों गिरावट की संभावना नहीं है। बाज़ार ठहरकर पुनः बढ़ सकता है।