ग्वार वायदा भाव में फिर तेजी का रुख क्या ग्वार के भाव बढ़ेंगे ,मानसून का असर देखने को मिलेगा ? Gwar bazar bhav

Gwar bazar bhav – ग्वार भाव में किसान साथियो जैसा की आप सभी को पता है काफी लम्बे समय से कोई विशेष हलचल नहीं हुई , बाजार में 100 से २०० रु की तेजी मंदी का दौर सा रहा , अभी ग्वार की बिजाई का समय चल रहा है . और मानसून आगमन भी जिसके कारण बाजार में हलचल संभव है .आप सभी को पहले भी बताया गया की बाजार मानसून के नजदीक आने पर चोमसे में ग्वार में गर्मी देखने को मिल सकती है .

गवार का वायदा बाजार भाव ( ncdx guar rates today ) : किसान साथियो ग्वार वायदा के अंदर आज हलकी तेजी जारी है अभी पोस्ट लिखने के समय ग्वार के वायदा भाव में हलकी तेजी जारी है . फ़िलहाल ग्वार वायदा भाव 5,468.00 रु पर +18.00की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है .

ग्वार गम वायदा भाव ( 24 rate net live guar gum ncdex ) : ग्वार गम निचले भावो से काफी तेज हुई है . ग्वार गम वायदा भाव की बात करे तो किसान साथियो ग्वार गम वायदा भाव फ़िलहाल आज अभी 10,620.00 रु पर +93.00 की तेजी के साथ कारोबार कर रही है . बीते दो दिनों से ग्वार में तेजी के रुख से ग्वार के हाजिर भावो में भी सुधार देखने को मिला है

आज का ग्वार का भाव (Gwar bhaw today)

किसान साथियो ग्वार के भावो (Gwar bazar bhav) में आज हाजिर अनाज मंडियो के अंदर आज रोनक देखने को मिल रही है . आज हरियाणा की आदमपुर अनाज अमनदी के अंदर ग्वार का भाव 5300 रु दर्ज किया गया है .

सिवानी अनाज मंडी के अंदर आज ग्वार का भाव (Guar bhav) 5360 रु दर्ज किया गया है

नोहर मंडी के अंदर ग्वार का रेट अभी तक 5300 रु बिका है

अन्य मंडियो में अभी बोली चल रही है भाव आते ही अपडेट कर दिए जायेंगे

यह भी पढ़े –

सोलर सब्सिडी 2024 ; सरकार दे रही है सोलर पर सब्सिडी जल्द यहाँ से करे आवेदन

100 दिन का एजेंडा लागू करना खाद्य मंत्रालय की पहली प्राथमिकता

ग्वार की बिजाई 2024/25

नहरी बेल्ट के अंदर अभी हरियाणा राजस्थान में ग्वार की बिजाई चल रही है . अभी तक बिजाई के अंदर कोई विशेष रुझान देखने को नहीं मिला है . राजस्थान के बिरानी बेल्ट में बिजाई मानसून का इंतजार कर रही है . ग्वार के अधिकतर किसान अबकी बार मुंग की खेती के तरफ रुझान कर सकते है . वही नरमा और कपास के किसान मुंग ग्वार दोनों की तरफ रुख करते हुए नजर आ रहे है .अभी तक किसी भी तरह के आंकड़े का प्री अनुमान जारी नहीं कर सकते

इसे भी देखे –

सरकार ने कृषि उपकरणों पर सब्सिडी के लिए समय सीमा तय की, जानें पूरी जानकारी ; कृषि यंत्र सब्सिडी 2024

किसान सालों से बीमा कंपनी के चक्कर लगा रहे थे, कलेक्टर ने जल्द भुगतान के आदेश दिए – fasal bima update 2024

मानसून का ग्वार भाव पर असर ? Gwar bazar bhav

किसान साथियो जैसा की आप सभी को पता है फिलहाल मानसून सामान्य है . अगर मानसून देरी से आता है तो ग्वार के भावो में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है . आशा है मानसुन सही समय पर आये . ताकि किसानो की रोनक बरकार रह .

ग्वार में तेजी कब और कितनी आएगी ?

किसान साथियो जैसा की हमेशा की तरह आपको बताते आये है अभी भी ग्वार के भावो में बड़ी तेजी मुश्किल है . ग्वार का बाजार 300 से 400 रु तेज हो कर के 5700 /5800 रु का सतर पर आ सकता है .किसान साथियो ग्वार के बाजार की अफवाहों से बंचे .

व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है . धन्यवाद

ग्वार के बाजार (Gwar bazar bhav) को ले कर के रंगत –

नोट – किसान साथियो उक्त विचारो से फार्मिंग एक्सपर्ट का कोई लेना देना नहीं है . यह जानकारी किसी अन्य श्रोत से ली गयी है . जो सत्य और असत्य भी हो सकती है.

कल गवार गम में ऑपरेटर ने बहुत बड़ा खेल खेला…….

सट्टे में कम वॉल्यूम के कारण UC लगवा कर पब्लिक का माइंडवास करके जेब काट ली और नए नए लोगो को फाटक में बंद किया…..

मानसून की पहली बारिश तक कोई बड़ी तेजी या बड़ी मंदी नही लगती हैं . बारीशें भी होगी बीजाण भी होगा , बाते सब होगी……

NCDEX के अंक गणित या अफवाहों की भावनाओं में बिलकुल नही बहे…….

कोई बोलता मौसम लेट कोई बोलता बीजाण नही कोई बोलता बारिश नही कोई बोलता सप्लाई नही कोई बोलता डीमांड नही…………??

आज मरी और कल भूतनी भी बन गई……!!

इन फालतू बातो वह अफवाहों से परहेज वह दूरी बनाए रखे…..

हमारे को अभी भी तीन हफ्ते तक कटपीस मार्केट हाजिर गम 102 से 112 तक घूमता लगता है, ज्यादा तेजी मंदी का दिमाग बिलकुल मत लगाओ…..

व्यापार अपने स्वविवेक वह अपनी श्रदा {केपीसीटी} अनुसार ही करें,

सुनो सबकी करो अपने मन की…