दलहन रिपोर्ट 2024 – दाल मिलों की खरीद बनी रहने से चना, मूंग तथा देसी मसूर तेज, अरहर में मिलाजुला रुख

दलहन रिपोर्ट 2024 – नई दिल्ली। दाल मिलों की मांग बनी रहने के कारण घरेलू बाजार में गुरुवार को चना एवं मूंग के साथ ही देसी मसूर की कीमतें तेज हुई, जबकि इस दौरान अरहर में मिलाजुला रुख देखा गया। आयातित उड़द के दाम कमजोर लेकिन देसी की कीमतें स्थिर बनी रही।

सरकार ने सरकारी एजेंसियों के माध्यम से 10 लाख टन अरहर की खरीद का लक्ष्य तय किया है। तेलंगाना से मार्कफेड 50,000 टन अरहर की खरीद करेगी। केंद्र सरकार ने अरहर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,000 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि उत्पादक मंडियों में भाव 8000 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल क्वालिटी अनुसार चल रहे हैं।,

चेन्नई में बर्मा की उड़द एफएक्यू और एसक्यू के भाव स्थिर हो गई, साथ ही लेमन अरहर की कीमतें भी रुक गई। उड़द एफएक्यू के भाव जनवरी शिपमेंट के फसल सीजन 2023 के 995 डॉलर प्रति टन, सीएडंएफ पर स्थिर हो गए, जबकि इस दौरान एसक्यू उड़द के भाव 1,095 डॉलर प्रति टन, सीएडंएफ पर स्थिर हो गए। चेन्नई में लेमन अरहर के दाम जनवरी शिपमेंट के 1,125 डॉलर प्रति टन, सीएडंएफ बोले गए।

उड़द का भाव भारतीय घरेलू बाजार में हुआ कमजोर

आयातित उड़द की कीमतें घरेलू बाजार में कमजोर हुई, जबकि देसी के दाम स्थिर बने रहे। उधर चेन्नई में बर्मा से आयातित उड़द की कीमतें डॉलर में आज स्थिर हो गई। व्यापारियों के अनुसार उड़द की कीमतों में बड़ी तेजी मानकर व्यापार नहीं करना चाहिए, क्योंकि बढ़ी हुई कीमतों में दाल मिलों की मांग का समर्थन नहीं मिल पा रहा है।

यह भी जाने –

Weather Update: उत्तर भारत में इन जगहों पर बर्फीली सर्द हवा के साथ शीतलहर का अलर्ट जारी, शिमला हिमाचल को भी छोड़ा पीछे

कॉटन का उत्पादन अनुमान 294.10 लाख गांठ के पूर्व स्तर पर स्थिर, आयात बढ़ेगा – सीएआई

बाजार में ग्राहकी निकलने से गुड और चीनी के भाव और भी बढ़ सकते है देखे ताजा रेट

घरेलू बाजार में उड़द की उड़द की आवकों को देखते हुए मिलर्स केवल जरुरत के हिसाब से ही खरीद कर रहे हैं। आगामी दिनों में पोंगल के बाद नई उड़द की आवक तमिलनाडु के साथ ही मध्य प्रदेश की उत्पादक मंडियों में बढ़ेगी। उधर बर्मा में भी नई उड़द की आवक बढ़ेगी तथा बर्मा में उड़द का उत्पादन अनुमान भी ज्यादा है। हालांकि खपत का सीजन के कारण उड़द दाल में दक्षिण भारत की मांग बनी रहने के आसार है।,

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले दस महीनों अप्रैल से दिसंबर तक 4,62,080 टन उड़द का आयात हुआ है। दिसंबर में 49,993 टन आयातित उड़द भारत में आई है। उत्पादक मंडियों में देसी अरहर के दाम दूसरे दिन तेज हुए, लेकिन आयातित के भाव में मिलाजुला रुख देखा गया।

अरहर के भावो में आई स्थिरता

उधर चेन्नई में लेमन अरहर के दाम डॉलर में आज स्थिर हो गए। व्यापारियों के अनुसार म्यांमार से जहां लेमन अरहर का आयात आगामी दिनों में बढ़ेगा, वहीं घरेलू मंडियों में भी संक्रांति के बाद नई अरहर की आवकों में बढ़ोतरी होगी, इसलिए अरहर की कीमतों में बड़ी तेजी टिक नहीं पायेगी।

जानकारों के अनुसार अरहर की नई फसल का देखते हुए मिलर्स भी इस समय जरूरत के हिसाब से ही खरीद कर रहे है। अरहर दाल में खुदरा के साथ ही थोक में ग्राहकी सामान्य की तुलना में कमजोर है। हालांकि चालू सीजन में प्रमुख उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में अरहर के उत्पादन अनुमान में कमी आने की आशंका है।,

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले दस महीनों अप्रैल से दिसंबर तक 6,26,526 टन अरहर का आयात हुआ है। दिसंबर में 83,334 टन आयातित अरहर भारत में आई है।

चना भाव में फिर लौटी तेजी दलहन रिपोर्ट 2024

दाल मिलों की खरीद बनी रहने से चना के दाम तीसरे दिन तेज हुए। व्यापारियों के अनुसार कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में नए चना की आवक चालू महीने के अंत तक बढ़ेगी, जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान की नई फसल आने में अभी समय है। कर्नाटक एवं महाराष्ट्र के माल वहीं खप रहे हैं।

वैसे भी हाजिर बाजार में अच्छी क्वालिटी के चना का बकाया स्टॉक सीमित मात्रा में ही बचा हुआ है, जिस कारण नीचे दाम पर बिकवाली कम कमजोर है। इसलिए चना की कीमतों में अभी बड़ी गिरावट के आसार कम है। खपत का सीजन होने के कारण चना दाल एवं बेसन की मांग अभी बनी रहेगी। चालू रबी में चना की बुआई भी पिछले साल की तुलना में घटी है।,

इसे भी देखे –

कॉटन का उत्पादन अनुमान 294.10 लाख गांठ के पूर्व स्तर पर स्थिर, आयात बढ़ेगा – सीएआई

देखे सरसों का भाव आज का क्या है 2024 ; सरसों का भाव आखिर कब बढ़ेगा

कनाडा बंदरगाह पर रसिया से आयातित मटर का व्यापार 4,500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ। सरकार द्वारा खरीदी गई भारत ब्रांड चना दाल घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिक रही है

मसूर भाव में तेजी बुवाई रकबा पिछड़ा

देसी मसूर की कीमतों में तेजी दर्ज की गई, जबकि आयातित के भाव स्थिर हो गए।दलहन रिपोर्ट 2024 – व्यापारियों के अनुसार आयातक दाम घटाकर मसूर की बिकवाली नहीं करना चाहते, इसलिए मसूर की कीमतों में अभी बड़ी गिरावट के आसार नहीं है। वैसे भी खपत का सीजन होने के कारण मसूर दाल में बिहार, बंगाल एवं असम की मांग बनी रहने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की मंडियों में देसी मसूर की आवक सीमित मात्रा में ही हो रही है, क्योंकि उत्पादक राज्यों में किसानों के पास देसी मसूर का बकाया स्टॉक काफी कम है। नई फसल आने में अभी कई महीने हैं। हालांकि चालू रबी में मसूर की बुआई पिछले साल की तुलना में बढ़ी है।,

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले दस महीनों अप्रैल से दिसंबर तक 10,73,585 टन मसूर का आयात हुआ है। दिसंबर में 1,60,673 टन आयातित मसूर भारत में आई है।

मुंग के भाव फिर हुए तेज

मूंग की कीमतों में दूसरे दिन सुधार आया है। व्यापारियों के अनुसार खपत का सीजन होने के कारण मूंग दाल में मांग अभी बनी रहेगी, साथ ही चालू रबी में इसकी बुआई पिछले साल की तुलना में पीछे चल रही है। जानकारों के अनुसार उत्पादक राज्यों में मूंग की दैनिक आवक पहले की तुलना में हुई है। इसलिए भाव में हल्का सुधार और भी आ सकता है लेकिन एकतरफा बड़ी तेजी के आसार नहीं है। नेफेड राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश में लगातार मूंग की बिकवाली कर रही है।

चेन्नई में एसक्यू उड़द के दाम शाम के सत्र में 50 रुपये कमजोर होकर दाम 9,100 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस दौरान एफएक्यू के दाम 25 रुपये घटकर 8,550 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।, दलहन रिपोर्ट 2024

सभी दालो के ताजा भाव – दलहन रिपोर्ट 2024

मुंबई में उड़द एफएक्यू के दाम 50 कमजोर होकर 8,700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। सोलापुर मंडी में नई देसी उड़द के भाव 8,000 से 9,200 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। इस दौरान इंदौर मंडी में बेस्ट उड़द के भाव 8,200 से 8,500 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। चेन्नई में लेमन अरहर के दाम शाम के सत्र में 9,350 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। देसी अरहर के दाम अकोला, नागपुर और रायपुर में तेज हुए। मुंबई में लेमन अरहर के दाम 100 रुपये बढ़कर 9,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।,

मुंबई में अफ्रीकी देशों से आयातित अरहर की कीमतें स्थिर हो गई। सूडान से आयातित अरहर के दाम 9,800 से 9,900 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। इस दौरान गजरी अरहर के भाव 8,200 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। मतवारा अरहर के भाव 8,100 से 8,150 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

दिल्ली में देसी मसूर के दाम 25 रुपये तेज होकर भाव 6,575 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। कनाडा की मसूर की कीमतें कंटेनर में 6,250 से 6,300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। ऑस्ट्रेलिया की मसूर की कीमतें कंटेनर में 6,150 से 6,200 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई। मुंद्रा बंदरगाह पर कनाडा की मसूर के दाम 6,150 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। इस दौरान हजीरा बंदरगाह पर कनाडा की मसूर के भाव 6,200 रुपये प्रति क्विंटल स्थिर हो गए।,

दिल्ली मंडी में चना और मुंग का भाव ; दलहन रिपोर्ट 2024

राजस्थान लाइन के चना के दाम 75 रुपये तेज होकर भाव 6,000 से 6,025 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान मध्य प्रदेश लाइन में चना के भाव 100 रुपये बढ़कर दाम 5,925 से 5,950 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। दिल्ली में मूंग के भाव 25 रुपये तेज होकर दाम 8,625 से 8,825 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान जयपुर मंडी में मूंग के बिल्टी भाव 7,500 से 8,500 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। जलगांव में समर में मूंग के भाव 8,500 से 8,700 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।

नोट -दलहन रिपोर्ट 2024 कैसी लगी अन्य साथियो के साथ शेयर जरुर करे . किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुँचाना है . किसी भी प्रकार के लाभ और हानि के लिए फार्मिंग एक्सपर्ट जिमेवार नहीं है