गेहूं की सरकारी खरीद 144.62 लाख टन के पार, इन राज्यों की हिस्सेदारी ज्यादा

नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2024-25 में प्रमुख उत्पादक राज्यों से 144.62 लाख टन से ज्यादा गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर हो चुकी है। चालू सप्ताह में पंजाब और हरियाणा से गेहूं की खरीद में तेजी आई है तथा अभी तक हुई कुल खरीद में इन राज्यों का योगदान ही ज्यादा है। केंद्रीय खाद्वय एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार पंजाब से चालू रबी में 57.64 लाख टन, हरियाणा से 49.34 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 4.84 लाख टन और मध्य प्रदेश से 29.61 लाख टन गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर हुई है।

ये भी पढ़े:

राजस्थान से चालू रबी में 3.11 लाख टन, हिमाचल से 817 टन, उत्तराखंड से 101 टन तथा बिहार से 5,010 टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर हुई है। पंजाब से चालू रबी में गेहूं की खरीद का लक्ष्य 130 लाख टन तथा हरियाणा और मध्य प्रदेश से क्रमशः 80-80 लाख टन का तय किया हुआ है। केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2024-25 के लिए गेहूं का एमएसपी 2,275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। राजस्थान एवं मध्य प्रदेश की राज्य सरकार गेहूं की खरीद पर 125 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस किसानों को दें रही। अतः राजस्थान एवं मध्य प्रदेश से गेहूं की खरीद 2,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रही है।

ये भी पढ़े:

जानकारों के अनुसार चालू रबी में गेहूं का उत्पादन अनुमान ज्यादा है, लेकिन उत्पादक राज्यों में कई बार खराब मौसम के कारण दैनिक आवकों में अपेक्षानुसार बढ़ोतरी नहीं हुई। गेहूं का दाम पिछले साल तेज रहा था, इसलिए चालू सीजन में स्टॉकिस्टों की खरीद भी बराबर बनी हुई है। चालू रबी में भारतीय खाद्वय निगम, एफसीआई ने 372.9 लाख टन गेहूं की एमएसपी पर खरीद का लक्ष्य तय किया है। रबी विपणन सीजन 2023-24 में गेहूं की सरकारी खरीद 260.71 लाख टन की हुई थी। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में देश में गेहूं का उत्पादन 11.20 करोड़ टन होने का अनुमान है। गेहूं के दाम लारेंस रोड पर शनिवार को 2,450 से 2,470 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बन रहे।