हरियाणा में फसलो की सरकारी खरीद होगी अब इस तारीख से शुरू Haryana msp न्यूज़

Haryana msp न्यूज़ – नमस्कार किसान साथियो खरीफ फसलो का सीजन अब अपने पीक पर चल रहा है। ऐसे में किसानो की उपज लगभग निकलने लग चुकी है । नगदी फसल मुंग मोठ इत्यादी निकल भी चुकी है । मंडियो के अंदर आवक भी अच्छी देखने को मिल रही है । ऐसे में किसानो से न्यूनतम समर्थन मूल्य ( msp ) पर सरकारी खरीद के लिए हरियाणा सरकार ने तारीख घोषित की है। आज की इस पोस्ट के अंदर हरियाणा सरकार द्वारा जारी की जानकारी को साँझा की गयी है ।

Haryana msp न्यूज़ – हरियाणा में 1 अक्टूबर से शुरू होगी फसलों की सरकारी खरीदारी

हरियाणा में 100 से अधिक मंडियों में मूंगफली, मूंगफली, अरहर, उड़द और तिल की खरीद 1 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी।
मूंगफली की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगी। जहां मूंगफली की खरीद 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक की जाएगी, वहीं अरहर, उड़द और तिल की खरीद 1 से 31 दिसंबर से की जाएगी।

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार को विपणन सत्र 2023-24 में इन फसलों की खरीद की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को किसानों के लिए सुचारू और परेशानी मुक्त खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

यह भी जाने –

Haryana msp न्यूज़ – समय पर खरीद और मंडियों में भंडारण और वितरण की पर्याप्त व्यवस्था की आवश्यकता पर भी जोर दिया। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष हरियाणा में 30,412 मीट्रिक टन मूंगफली, 2,784 मीट्रिक टन अरहर, 90 मीट्रिक टन उड़द, 126 मीट्रिक टन तिल और 7,711 मीट्रिक टन मूंगफली का उत्पादन होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े –

किसान साथियो रोजाना मंडियो के भाव ,मौसम जानकारी , सरकारी योजनाओ की जानकारी एवं खेती बाड़ी और किसानी से जुडी हर प्रकार की जानकारी जानने के लिए विजिट करे फार्मिंग एक्सपर्ट की इस वेबसाइट पर धन्यवाद जय जवान जय किसान