सरकारी खरीद न्यूज़ : पहले दिन नहीं बिकी सरसों, 7 मंडियों और 45 सेंटरों पर खरीदेंगे गेहूं, चिंता… 29% भूमि पोर्टल पर पंजीकृत नहीं

सरकारी खरीद न्यूज़ – सरसों की फसल मंडियों में आनी शुरू हो चुकी है। मंगलवार को जिले में सरसों की खरीद होनी थी लेकिन नमी अधिक होने के कारण पहले दिन जिले की किसी भी मंडी में सरसों की खरीद नहीं हो पाई। वहीं जिले में 1 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं की सरकारी खरीद के लिए इस बार सरकार ने 4 नए खरीद केंद्र बनाए हैं

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे                  

इसलिए इस बाद जिले में 7 मुख्य मंडियों व 45 खरीद केंद्रों सहित कुल 52 स्थानों पर गेहूं की सरकारी खरीद की जाएगी। लेकिन चिंता की बात यह है कि जिले की 29 फीसदी कृषि योग्य भूमि का अब तक मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं है। ऐसे में यदि सरकार ने पोर्टल नहीं खोला तो पंजीकरण से वंचित जिले के किसानों को अपनी फसल बेचने में परेशानी आएगी।

आठ प्रतिशत नमी वाली सरसों खरीदेंगे सरकारी खरीद न्यूज़

जिले में पिछले कुछ दिन से सरसों की कटाई का काम जारी है जिसके चलते पिछले दो-तीन दिन से फतेहाबाद व भडू अनाज मंडी में सरसों की आवक शुरू हो चुकी है।

जिले में 5.57 लाख एकड़ कृषि भूमि

यहां बता दें कि जिले में करीब 5.57 लाख एकड़ कृषि भूमि है, इसमें से अब तक केवल 3.97 लाख एकड़ भूमि का ही संबंधित किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है। यहां बता दें कि जिले में लगभग 85 हजार किसान परिवार हैं। जिले में 4 लाख एकड़ से भी अधिक भूमि में गेहूं की फसल है।

सरकारी खरीद के लिए पंजीकरण कराना जरूरी

किसानों को ना सिर्फ अपनी फसल बेचने के लिए फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है बल्कि कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी पोर्टल पर पंजीकरण होना जरूरी है। इस बार अब तक सीजन के समय में सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल नहीं खोला है। जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इन मुख्य मंडियों में होगी खरीद

जिले की जिन 7 मुख्य मंडियों में गेहूं की खरीद की जानी है उनमें फतेहाबाद, भड्डू, रतिया, भूना, धारसूल, जाखल और टोहाना शामिल हैं। इसके अलावा गांवों के खरीद केंद्रों में गेहूं खरीदा जाएगा।

₹2275 समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे गेहूं

जिले में गेहूं की खरीदी हैफेड, फूड सप्लाई, एफसीआई और हरियाणा वेयरहाउस खरीद एजेंसियां करेगी। गेहूं 2275 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। वहीं सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपये तय किया हुआ है जिस पर खरीद की जाएगी।

जिले की भूना, भडू और फतेहाबाद मंडी में सरसों की खरीद की जाएगी। अबकि बार किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। किसानों की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।

बताया कि हैफेड 8 फीसदी नमी वाली सरसों की खरीद करेगी लेकिन इस समय जो सरसों मंडी में आ रही है उसकी नमी 8 फीसदी से अधिक होने के कारण मंगलवार को खरीद नहीं हो पाई।

• गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, लेकिन मंडियों में गेहूं 10 अप्रैल तक आना शुरू होगा, जिले में 52 मंडियां और खरीद केंद्र निर्धारित किए गए। हैं केवल पूंजीकृत किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी।” विनीत जैन, डीएफएससी।

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है  ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जानने  के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी