farmer news ; किसानो के चल रहे धरने के बिच सरकार ने किया 186 करोड़ रु का बिमा क्लेम जारी

farmer news  नमस्कार किसान  साथियों बाढ़ से प्रभावित हुई फसलों के मुआवजे ( बिमा क्लेम )सहित कुछ अन्य मांगों के लिए पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर भारत के 16 किसान संगठनों के द्वारा किसान चंडीगढ़ के सेक्टर नंबर 17 में स्थित परेड ग्राउंड के अंदर पक्का मोर्चा लगाने की तैयारी कर रहा है ।  हालांकि पुलिस ने उन्होंने उनको चंडीगढ़ में घुसने से रोकने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है । ऐसे में इसी कड़ी के बीच पंजाब सरकार ने 16 जिलों के लिए 186 करोड रुपए मुआवजा जारी किया है।

हरियाणा मौसम अपडेट : मौसम विभाग के अनुसार इन जिलो में बारिश का अनुमान

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट : इन जिलो में जोरदार बारिश विभाग ने जारी किया अलर्ट

Ncdex ग्वार जीरा भाव में तेज़ी; देखें आज का वायदा बाजार भाव

सरकार से किसानों की मांगे

जायज मांगे किसानों ने सरकार के सामने रखी है ।

बाढ़ प्रभावित फसल क्षेत्र के लिए ₹50000 प्रति एकड़ का मुआवजा ( बिमा क्लेम ) प्रदान किया जाए ।

मर्तकों के परिवार के लिए 10 लख रुपए का बीमा दिया जाए

योजना के अंतर्गत पानी के बहाव  के क्षेत्र का स्थाई समाधान किया जाए

मारे गए पशु पर एक लाख रुपए का अनुदान दिया जाए ।

ढह गए  घरों को 5 लाख का मुआवजा दिया जाए और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए मनरेगा जैसी योजनाएं चलाई जाए

बाढ़ प्रभावित पीड़ितों के 1 साल के लिए सभी प्रकार के टैक्स और ब्याज को माफ किया जाए

इसके अलावा किसानों ने केंद्र सरकार से उत्तर भारत के अंदर बाढ़ से नुकसान के लिए ₹50000 करोड़ का विशेष पैकेज जारी करने की मांग भी की है ।

पंजाब के 16 जिलों के लिए 186 करोड रुपए फसल बीमा

पंजाब के राजस्व एवं पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री ब्रह्मा शंकर के द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भगवत मां ने बाढ़ प्रभावित जिलों के किसानों की फसल के अंदर हुए भारी नुकसानसे राहत के लिए 186 करोड़ रु की राशी  किसानों के लिए जारी कर दी है

जिला अनुसार जारी की गयी बिमा क्लेम राशि की लिस्ट निम्न है –

पटियाला जिला  59,50,00,000 रुपये

संगरूर जिला  26,08,34,400 रुपये

फिरोजपुर जिला  22,44,00,000 रुपये

तरनतारन जिला  26,52,00,000 रुपये

मानसा जिला  12,92,00,000 रुपये

अमृतसर जिला  3,73,18,400 रुपये

फाजिल्का जिला  8, 77,06,400 रुपये

गुरदासपुर जिला  5,84,80,000 रुपये

जालंधर जिला  2,31,26,800 रुपये

लुधियाना जिला  2,31,26,800 रुपये

मोगा जिला  3,99,77,200 रुपये

रूपनगर 18,45,520 रुपये

पठानकोट जिला  64,60,000 रुपये

एसबीएस जिला  1,25,52,800 रुपये

फतेहगढ़ साहिब जिला  1,59,98,700 रुपये

मोहाली जिला  1,73,40,000 रुपये

आज का गेहूं का रेट 23 अगस्त जानिए आज गेहूं में कितनी तेजी

ग्वार ने आज फिर मचाई धूम; बूम बूम,आज ग्वार का भाव और बाज़ार