सोलर पेनल लगाने के लिए सरकार दे रही 78000 रूपये की सब्सिडी, यहाँ से करे आवेदन

देश को ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति करनी चाहिए तथा ऐसे ऊर्जा क्षेत्र विकसित किये जाने चाहिए जिनमें कम खर्च में अधिक ऊर्जा उत्पादन हो। जिसके चलते सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। सरकार का लक्ष्य इस योजना के माध्यम से एक करोड़ घरेलू छात्रों पर सौर पैनल स्थापित करना है।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

जिसके अंतर्गत मिलने वाले लाभ एक दूसरे से अधिक होते हैं। जिसमें सबसे पहले योजना के तहत लाभार्थी को 300 मिनट मुफ्त बिजली मिलेगी. जिससे सालाना 18000 रुपये की बचत का अनुमान है. तो वही सरकार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है.

ये भी पढ़े:

इतनी सब्सिडी बैंक खाते में आएगी

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत 1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल पर 30,000 रुपये, 2 किलोवाट क्षमता के पैनल पर 60,000 रुपये और 3 किलोवाट या इससे अधिक के पैनल पर 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.

योजना के लिए आवेदन करें

जो व्यक्ति पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। आपको बता दें कि सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके चलते कई जगहों पर डाकघरों में इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. आप आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryagarh.gov.in पर जाकर भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए चरण दर चरण प्रक्रिया यहां बताई गई है।

ये भी पढ़े:

आप आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryagarh.gov.in पर जाएं।
यहां एक पेज खुलेगा, उसमें रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें का चयन करें।
अब अपने राज्य, बिजली वितरण कंपनी का चयन करें।
जिसके बाद बिजली उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल जानकारी भरें।
अब उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ ए पेज पर लॉग इन करें।
अब नए फॉर्म में रूफटॉप सोलर पैनल के लिए यहां आवेदन करें।

आवेदन करने के बाद यहां की सरकारी संस्था आवेदन की जांच करेगी, जिसके बाद सही जानकारी मिलने पर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।