Sugarcane price 2024 : खुशखबरी गन्ना के मूल्य में हुई बढ़ोतरी देखे ताजा रिपोर्ट

Sugarcane price 2024 – नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर आपके लिए ले कर के आया हु एक खुशखबरी गन्ने के किसानो के लिए . किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर जानेगे आखिर क्या है खुश खबरी , किसान साथियो गन्ने के मूल्य में वर्धि की गयी है जिसकी जानकारी उक्त पोस्ट में प्रदान की गयी है .

Ganna bhav today (गन्ना का भाव आज का )

गन्ने के किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है . सरकार ने गन्ना का भाव और अधिक बढ़ाया है . किसान मित्रो गन्ना के मूल्य में अब 20 रु प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है .कैबिनेट मंत्रियो की बैठक में यह निर्णय लिया गया है . उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने 8 मुख्य प्रस्तावों पर अपनी मोहर लगाई है . जिसमे से एक गन्ना के मूल्य (Sugarcane price 2024) में बढ़ोतरी के लिए प्रस्ताव भी शामिल था .कैबिनेट मंत्री के प्रस्तावों में साल 20243 24 के लिए गन्ने की सभी किस्मो के लिए 20 रु प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है .

यह भी जाने –

गन्ना किसानों ने उत्पादन लागत में वृद्धि और अन्य राज्यों की तुलना में गन्ने की कम कीमत के कारण गन्ना मूल्य में वृद्धि की मांग की थी, जिसके कारण गन्ना किसान और भारतीय किसान यूनियन गैर राजनीतिक दल पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य (एसएपी) घोषित करने में सरकार की देरी को देखते हुए किसानों ने गन्ने की होली जलाकर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. इस बीच, राज्य सरकार ने गन्ना पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ने की विभिन्न प्रजातियों के लिए राज्य सलाहकार मूल्य घोषित कर दिया है।

सभी प्रकार के गन्ने की कीमतों (Sugarcane price 2024) में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई।

कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए राज्य के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि बढ़ती उत्पादन लागत और किसानों की मांग को देखते हुए कैबिनेट ने गन्ने की कीमत (Sugarcane price 2024) बढ़ाने का फैसला किया है. कैबिनेट ने पेराई सत्र 2023-24 के लिए राज्य की सभी चीनी मिलों (सहकारी क्षेत्र, निगम और निजी क्षेत्र) द्वारा खरीदे जाने वाले गन्ने का राज्य सलाहित मूल्य (एसएपी) निर्धारित किया है।

इसे भी पढ़े –

योगी सरकार ने पिछले सीजन के लिए गन्ने की अगेती प्रजाति के लिए निर्धारित मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 370 रुपये, सामान्य प्रजाति के लिए 340 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 360 रुपये और अनुपयुक्त प्रजाति के लिए 335 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 355 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. निर्धारित किया गया है. राज्य सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सभी गन्ना प्रजातियों की कीमतों में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है।

गन्ना किसानों को मिलेगा अतिरिक्त लाभ

लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में गन्ना मूल्य 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला लिया गया है। प्रदेश में समस्त मिलों द्वारा अब गन्ना 370 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। योगी सरकार ने पिछले 6 सालों में अब तक गन्ना मूल्य में 55 रुपए की बढ़ोत्तरी की है,

जबकि पिछली सपा सरकार के कार्यकाल में 5 साल के दौरान मात्र 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। 2016-17 में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से अब तक गन्ने की कीमत में प्रति क्विंटल 55 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे पहले प्रदेश में आखिरी बार वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने गन्ना का एसएपी मूल्य बढ़ाकर 350 एवं 360 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया था। प्रदेश सरकार ने इस वर्ष गन्ना के मूल्य में 20 रुपए की वृद्धि कर 370 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का राज्य परामर्शित मूल्य घोषित किया है। इससे प्रदेश के गन्ना उत्पादक किसानों को लगभग 2200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

किसानों को एकमुश्त कराया जाएगा भुगतान – Sugarcane price 2024

गन्ना मंत्री ने बताया कि बैठक में मंत्रीपरिषद ने चीनी मिलों द्वारा क्रय किए जाने वाले गन्ने के मूल्य का एकमुश्त भुगतान किसानों को कराने का निर्णय लिया है। इससे किसानों को एक बार में ही समस्त राशि मिल सकेगी। पेराई सत्र 2023-24 में गन्ने की ढुलाई दर को 45 पैसे प्रति क्विंटल प्रति किलोमीटर अधिकतम नौ रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है।

यह भी देखे –

साथ ही गन्ना किसानों एवं सहकारी गन्ना विकास समितियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मंत्री परिषद ने पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ना समितियों और गन्ना विकास परिषदों को देय अंशदान की दर 5.50 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए गन्ना आपूर्ति एवं खरीद विनिमय नियमावली, 1954 के नियम-49 में आवश्यक संशोधन किए हैं। वर्तमान सत्र में 120 मिल चल रही है, जिनमें 40 मिलों द्वारा किसानों को साप्ताहिक भुगतान किया जा रहा है।

सर्वाधिक गन्ना का राज्य परामर्शित मूल्य देने वाले राज्य

हरियाणा 386 रु
बिहार 335 रु
उतरप्रदेश 370 रु
पंजाब 391 रु
उतराखंड 355 रु
गन्ना का मूल्य msp 2024

देश में सर्वाधिक गन्ना का एसएपी मूल्य हरियाणा राज्य में दिया जा रहा है, जबकि पंजाब अपने सूबे के किसानों को गन्ना का मूल्य 380 रुपए प्रत‍ि क्व‍िंटल दे रहा है। वहीं अब उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र 2023-24 के लिए किसानों को 370 (अगेती) प्रति क्विंटल मूल्य का भुगतान किया जाएगा।

नोट – किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है . धन्यवाद जय जवान जय किसान