बिजली उपभोक्ताओ के लिए खुशखबरी, नए कनेक्शन के साथ मिलेगा ये सब

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित खत्री के निर्देशानुसार नए कनेक्शन के लिए निगम द्वारा उपभोक्ता के मीटर से टर्मिनल पोल से उपभोक्ता के परिसर तक सर्विस केबल उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्य अभियंता वाणिज्य (वाणिज्य) अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि नये बिजली कनेक्शन के लिए सर्विस केबल उपलब्ध कराने के संबंध में निगम प्रबंधन ने निर्णय लिया कि टर्मिनल पोल से उपभोक्ता के परिसर तक निगम द्वारा केबल लगाया जायेगा.

ये भी पढ़े:

इस संबंध में सभी ऑपरेशन और फील्ड कार्यालयों को स्पष्ट कर दिया गया है कि नए कनेक्शन के लिए अधिकतम 30 मीटर केबल डीएचबीवीएन की लागत पर प्रदान की जाएगी और 30 मीटर से अधिक केबल की लागत उपभोक्ता से वसूली जाएगी।

सभी अधिकारी उपभोक्ता को उसके परिसर तक सर्विस केबल उपलब्ध करायें। इस संदर्भ में, डीएचबीवीएन मुख्यालय ने सभी संबंधितों और संचालन के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, उप मंडल अधिकारी और प्रभारी उप कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता आदि को तत्काल प्रभाव से सावधानीपूर्वक अनुपालन के लिए निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़े:
Airtel Plan ने मचाया तहलका , हर महीने 150 रुपये की कीमत पर साल भर मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज और डेटा की सुविधा और वो भी

खेती की जमीन बेचने पर टैक्स कितना लगेगा, जानिए क्या है इनकम टैक्स के नए नियम

LPG Price today ; नयी साल से पहले गैंस की कीमत हुई कम देखे ताजा रेट

चने की फसल में उखेड़ा रोग और फफूंद रोग: चने की फसल को उकठा रोग से बचाने के लिए करें ये उपाय