whatsapp पर सेलेक्ट होती थीं लड़कियां,डिजिटल ली जाती थी कीमत , राजधानी में देह व्यापार का भंड़ाफोड़

राजधानी में देह व्यापार- दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात एक होटल में छापा मारकर देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

क्रिसमस और नए साल से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक होटल में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार के काले कारनामे का पर्दाफाश किया है और 5 लड़कियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने शनिवार देर रात एयरोसिटी स्थित एक होटल में छापेमारी की थी, जिसमें यह सफलता मिली. इस छापेमारी में पुलिस ने होटल के कमरों से 3 और बाहर से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.

इस तरह पुलिस ने छापेमारी को दिया अंजाम राजधानी में देह व्यापार

सामने आई जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को इस गैंग के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी को अंजाम देने के लिए पुलिस ने सबसे पहले योजना बनाई और अपने एक सहयोगी को ग्राहक बनाया और दलाल से बातचीत कराई. इसके बाद दलाल उसे होटल ले गया. इस दौरान टीम के अन्य साथी उनका पीछा करते हुए होटल तक पहुंच गए और देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश कर दिया.

यह भी जाने –

ऐसे मिलती थी ग्राहकों को सेवा सुविधा

गिरोह का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी इस धंधे को चलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते थे और वहां से ग्राहक तलाशते थे. इसके बाद ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं और उनमें से एक को चुनने के लिए कहा जाता था. आरोपियों ने इस कृत्य के लिए एक रेट लिस्ट भी तैयार की थी, जिसके बाद लड़की की वही कीमत वसूली जाती थी। इस रेट लिस्ट में एक घंटे से लेकर पूरी रात तक के चार्ज का ब्योरा था। आरोपी यूपीआई के जरिए ग्राहकों से पेमेंट लेते थे।

5 लड़कियों समेत 6 लोगो को लिया हिरासत में

इस छापेमारी में दिल्ली पुलिस ने 5 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही जिस होटल में देह व्यापार कराया जाता था, उसके मैनेजर को भी जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया है. फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह रैकेट कितने दिनों से सक्रिय था और होटल अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी थी या नहीं।