Genhu report today : बेमौसम की वजह से गेंहू की आवक में कमी गेंहू की कीमतों में और गिरावट अब मुश्किल

Genhu report today  – नई दिल्ली, 11 अप्रैल मध्य प्रदेश के मुलताई लाइन में आज तड़के ओले एवं बरसात से गेहूं की आवक चौतरफा घट गई। उत्तर भारत में धीरे-धीरे मौसम गर्म होने लगा है, जिससे गेहूं की आवक आने वाले समय बढ़ जाएगी, लेकिन फिलहाल माल की कमी से बाजार घटने के बाद आज मजबूत बोलने लगे तथा दिल्ली में गेहूं इस बार 2350/2375 रुपए से नीचे मुश्किल लग रहा है।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Genhu report  : Wheat production  गेंहू का उत्पादन और आंकड़ा

देश में इस बार गेहूं की बिजाई 324 लाख हेक्टेयर भूमि में हुई है, जबकि गत वर्ष इसकी बिजाई 307 लाख में हेक्टेयर में हुई थी। उत्पादक क्षेत्रों में मौसम अनुकूल होने से गेहूं की क्वालिटी एवं क्वांटिटी दोनों ही बहुत बढ़िया आई है, जिससे सकल उत्पादन 1121 लाख मीट्रिक टन होने का सरकारी अनुमान आने लगा है, जबकि गत वर्ष का उत्पादन 1070 लाख मीट्रिक टन के करीब हुआ था। इसे देखते हुए गेहूं की उपलब्धि भविष्य में भरपूर रहने वाली है।

इसे भी जाने –

गौरतलब है कि गेहूं ऊपर में इस बार 2900 रुपए प्रति क्विंटल दिसंबर से पहले बिकने के बाद सरकार की बिक्री नीति से पिछले 4 महीने से 2750 को पार नहीं कर पाया तथा दिसंबर के बाद 2550/2650 रुपए के बीच घूमता रहा है। नया गेहूं पिछले 20 दिनों से मध्य प्रदेश राजस्थान से आ रहा है,

ख़राब मौसम की वजह से टूटी आवक

इसके आने से गेहूं के भाव यहां लुढ़कर 2400/2425 रुपए प्रति क्विंटल के निचले स्तर पर आ गया था, लेकिन आज मध्य प्रदेश के मुलताई, लिंगा, सिवनी छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर लाइन में मौसम खराब होने से मध्य प्रदेश की समस्त मंडियों में गेहूं की आवक पूरी तरह टूट गई है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि जबरदस्त ओले एवं बरसात के पानी से पूरी मंडियां डूब गई है। अब गेहूं की आपूर्ति बढ़ने में एक सप्ताह का समय लगेगा। जिसके चलते जो आवक यहां ढाई-तीन हजार बोरी हो गई थी, आज 2000-2200 बोरी दैनिक लॉरेंस रोड पर रह गई।

गेंहू का रेट और बाजार कैसा रह सकता है Genhu report today

 बवाना नरेला राई कुंडली आदि रोलर फ्लोर मिलों में भी गेहूं की आवक नये एवं पुराने माल की घट गयी है, जिससे आज इसके भाव 20-25 रुपए सुधर कर 2420/2440 रुपए पर मजबूत रहा। वास्तविकता यह है कि सरकार का खरीद मूल्य 2275 रुपए प्रति कुंटल में हो रही है। मंडियों में प्राइवेट सेक्टर की लिवाली चल रही है, जिससे इसके भाव 2370/2400 रुपए के बीच अलग-अलग मंडियों में चल रहे हैं। इस बार केंद्रीय पूल से भी गेहूं का स्टॉक काफी निकल गया है तथा गत वर्ष सरकार द्वारा 262 लाख मीट्रिक टन के करीब खरीद की गई थी, जो इस बार 332 लाख मीट्रिक टन खरीदने का लक्ष्य है

जिसे पूरा करने की कोशिश जारी है। इधर प्राइवेट सेक्टर के कारोबारी पर भी खरीद करने लगे हैं, लेकिन सरकार द्वारा अल्टीमेटम दे दिया गया है कि साप्ताहिक पोर्टल पर गेहूं का स्टॉक दिखाना पड़ेगा। गेहूं का के भाव समर्थन मूल्य से 100 प्रति कुंतल उत्पादक मंडियों में ऊंचे चल रहे हैं, जिससे सरकार को बोनस देकर ही खरीद करना पड़ेगा, तभी लक्ष्य तक गेहूं मिल सकेगा। इन परिस्थितियों में जो वर्तमान भाव में गेहूं के भाव चल रहे हैं, इसमें ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है।