Genhu Bhav : क्या मौसम डालेगा अब गेंहू की तेजी पर असर , आखिर गेंहू भाव कहा तक पहुंच पायेगा

aaj ka genhu rate : नमस्कार किसान साथियो भारत के अंदर फिलहाल रबी फसलो का सीजन अपने पीक पर चल रहा है . ऐसे में गेंहू के किसान भी अपनी उपज को लेकर के च्नितित है . की भाव कब तक कहा तक आएगा . लेकिन आपका अपना मंच farming एक्सपर्ट आपको हमेसा सही समय पर सही बाजार रिपोर्ट उपलब्ध करवाता है . और आज भी इस पोस्ट के अंदर हम जानेगे गेंहू का भाव कब बढ़ेगा 2024 , गेंहू का बाजार कैसा चल रहा है , गेंहू में तेजी आएगी या नहीं aaj ka genhu rate) सभी प्रकार की जानकारी निचे दी गयी है .

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचना है .हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे और Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे .

प्राइवेट सेक्टर की खरीद के कारण गेंहू के भाव में आई तेजी (aaj ka genhu rate)

नई दिल्ली, 29 अप्रैल हालांकि प्राइवेट सेक्टर में गेहूं की आपूर्ति घट जाने से बाजार मजबूत हो गया है।

चालू सप्ताह नीचे के भाव से 20/30 रुपए की तेजी आ गई थी, अब इन भावों में मध्य प्रदेश की मंडियों से पड़ते लगने लगेंगे, जबकि सूजी के अलावा अन्य उत्पाद की बिक्री बढ़ गई है, इसलिए नये माल आने के बावजूद ठहराव लग रहा है। छिंदवाड़ा लिंगा बैतूल गंज लाइन में नया गेहूं 2350/2380 रुपए बिक रहा है तथा बढ़िया सूखा गेहूं 2390 रुपए भी बोल रहे हैं, इन परिस्थितियों में स्टॉक का समय नहीं है तथा अपनी बिकवाली करना चाहिए।

मौसम अनुकूल रहा तो उत्तर भारत में 10 दिन में गेहूं का दबाव और बढ़ जाएगा, लेकिन प्राइवेट सेक्टर में स्टाकिस्टों के साथ-साथ सरकारी खरीद चलने से ज्यादा मंदा भी नहीं आएगा। अतः वर्तमान भाव में व्यापार करना चाहिए।

इसे भी पढ़े –