लहसुन के भाव में आया 1000 रूपये का उछाल, आवक कम होने से लगातार बढ़ रहा भाव

कोटा मंडी: भामाशाह मंडी में शुक्रवार को 1.70 लाख बोरी कृषि जिंसों की आवक हुई. सरसों में 75 रुपये, चना में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही, जबकि गेहूं में 50 रुपये की गिरावट रही। लहसुन में 1000 रुपये की तेजी रही। लहसुन 4800 से 14500 रुपये प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में कीमतें स्थिर रहीं.

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

भाव: गेहूं मिल दड़ा 2200 से 2250, गेहूं औसत 2250 से 2350, गेहूं पुराना बेस्ट 2350 से 2400, गेहूं नया 2300 से 2750, धान सुगंधा 2400 से 2851, धान (1509) 3200 से 3451, धान (1718) 3600 से 4031, धान पूसा 3000 से 3501, सोयाबीन 3800 से 4500, सरसों 4400 से 5051, अलसी 4500 से 4900, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4500 से 5000, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2100 से 2200, जौ नई 1 800 से 1950, तिल्ली 11500 से 13500, मैथी 4500 से 5051, मेथी नई 4800 से 5301, कलौंजी 13000 से 16000, धनिया पुराना 5000 से 5500, नया धनिया गीला 5000 से 6200, धनिया नया सूखा 6000 से 6300, धनिया नया रंग 6300 से 11300। , मूंग से उड़द 6500 से 7500, उड़द 4000 से 8500, चना 4800 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल।

ये भी पढ़े: