गेहूं की पहली खरीद हुई शुरू, 2275 रूपये/क्विंटल के हिसाब से बिकी फसल किसानो में ख़ुशी

हरियाणा के करनाल जिले की नई अनाज मंडी में गेहूं सीजन की पहली खरीद बुधवार को शुरू हो गई, जिससे किसान काफी उत्साहित नजर आए. किसानों का कहना है कि मंडी में गेहूं खरीद के लिए अब तक की गई व्यवस्थाएं काफी ठीक हैं। पहले दिन फसल बिकी है, फसल 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिकी है. वहीं, कुछ किसानों ने कहा कि पैदावार कम है, जिससे कुछ नुकसान होगा.

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

किसानों ने प्रशासन से आग्रह किया कि गेहूं का उठान जल्द कराया जाए, ताकि खरीद प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए। उधर, मंडी प्रशासन का दावा है कि उसने बुधवार को गेहूं की विधिवत खरीद शुरू कर दी है। किसानों को मंडी में फसल बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था ठीक है। साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे फसल को सुखाकर एवं साफ करके ही बाजार में लायें।

ये भी पढ़े:

नई अनाज मंडी करनाल के सचिव संदीप सचदेवा ने बताया कि गेहूं की सरकारी खरीद विधिवत शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिन से मंडी में गेहूं की आवक शुरू हो गई है। बुधवार को गेहूं की पहली खरीद शुरू हो गई। किसानों से अपील है कि वे फसलों को साफ करके और सुखाकर ही मंडी में लाएं ताकि फसल तुरंत बिक सके। उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों के लिए बिजली, पानी और शौचालय आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। किसानों को मंडी में आने पर किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

सरकार ने 2275 रुपये की दर निर्धारित की है

किसान सुरेश कुमार ने बताया कि वह 2 एकड़ फसल मंडी में लेकर आए थे, गेट पास कटवाया, जिसके बाद गेहूं की फसल बेची गई. सरकार ने 2275 रुपये रेट तय किया है. इसी रेट पर फसल बिकती है. उन्होंने कहा कि मंडी में खरीद की पूरी तैयारी है, हम तैयारियों से खुश हैं।

ये भी पढ़े:

किसान प्रमोद कुमार कैरवाली ने बताया कि वह अपनी फसल बेचने के लिए मंडी आए थे, जल्दी से गेट पास कट गया। आज खरीद का पहला दिन है, अब बोली लगाई जाएगी. लेकिन इस बार प्रति एकड़ पैदावार 21 से 22 क्विंटल के आसपास है. जो कि काफी कम हैं. किसानों को घाटा हो रहा है लेकिन बाकी मंडियों में सुविधाएं ठीक हैं.