Fastag Toll News: 31 जनवरी से बदल जायेगा Toll टैक्स का ये नियम, Fastag यूजर्स अभी करे ये काम, बढ़ सकती है टोल पर परेशानी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाल ही में एक वाहन, एक फास्टैग अभियान शुरू किया है। इसके तहत फास्टैग को लेकर एक बड़ा नियम बदलने जा रहा है. 31 जनवरी से वे फास्टैग रद्द कर दिए जाएंगे जिनका केवाईसी पूरा नहीं होगा। ऐसे में आपको दोगुना तक टोल टैक्स चुकाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं फास्टैग को कैंसिल होने से कैसे बचा सकते हैं।

ये भी पढ़े:

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एक वाहन, एक फास्टैग की शुरुआत की गई है। इसकी मदद से मकसद उन वाहन मालिकों की मनमानी पर रोक लगाना है जो एक ही फास्टैग का इस्तेमाल कई वाहनों के लिए करते हैं, या एक ही वाहन के लिए कई फास्टैग ले रखे हैं। एनएचएआई ने 31 जनवरी आखिरी तारीख तय की है।

FASTag को निष्क्रिय होने से कैसे बचाएं?

अपने FASTag को एक्टिव रखने के लिए यूजर्स को इसकी KYC अपडेट करना जरूरी है. आरबीआई की गाइडलाइन के बाद ये फैसला लिया गया. केवल नवीनतम फास्टैग के लिए ही केवाईसी करवाएं। 31 जनवरी तक KYC पूरी नहीं करने वाले पुराने FASTag को बंद कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़े: