फार्म पॉन्ड योजना; अनुदान 90 हजार से बढ़ा 1.35 लाख रु. किया, जून में जारी होंगे लक्ष्य

फार्म पॉन्ड योजना  -अब किसानों के लिए अपने खेतों में फार्म तालाब बनाकर खेती की राह आसान हो गई है। कृषि विभाग द्वारा योजना में नये लक्ष्य जारी किये गये हैं। जून से नये लक्ष्य जारी किये जायेंगे। अब किसानों को खेत तालाब बनाने के लिए अधिक अनुदान दिया जाएगा। फार्म पॉन्ड योजना के तहत विभाग की ओर से इकाई लागत पर अधिकतम अनुदान सीमा 1.35 लाख रुपये है। कर दी गई। फार्म पॉन्ड से किसान सूखे इलाकों में भी बारिश का पानी इकट्ठा कर सिंचित फसलें उगा सकते हैं। नया

गाइडलाइन के अनुसार सामान्य

श्रेणी के किसानों को फार्म पॉन्ड बनाने पर 90 हजार के बजाय 1.20 लाख रु. अनुदान मिलेगा। वहीं एससी-एसटी व लघु सीमांत श्रेणी के किसानों को 1.35 लाख रु. अनुदान दिया जाएगा। आवेदन के लिए किसान के पास कम से कम 0.3 हैक्टेयर या संयुक्त खातेदारी की स्थिति में कम सेकम 0.5 हैक्टेयर कृषि भूमि होना आवश्यक है। किसानों का चयन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जाएगा। राज किसान साथी पोर्टल पर याई-मित्र केंद्र से किसान अपने जनाधार नंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1200 घन मीटर क्षमता के लिए दिया जाएगा अनुदान – फार्म पॉन्ड योजना

नागौर में भूजल गहरा होने की स्थिति में किसानों के लिए सिंचित फसलें उगाने के लिए खेत तालाब कारगर साबित हो रहे हैं. अत्यधिक शुष्क क्षेत्रों में किसान खेत तालाबों का निर्माण कर उसमें वर्षा जल को बचाकर उच्च तकनीक से सिंचित फसलें उगा सकते हैं। खेती में तालाब की उपयोगिता को देखते हुए किसानों ने सरकार से अनुदान और लक्ष्य बढ़ाने की मांग की थी. जून के अंत तक योजना के तहत अनुदान का लक्ष्य भी जारी कर दिया जाएगा।

कृषि विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार फार्म पोण्ड के लिए निर्धारित अनुदान 1200 घन मीटर क्षमता के तालाब निर्माण पर दिया जायेगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सीमांत कृषकों को प्लास्टिक लाइनिंग फार्म तालाब पर इकाई लागत का 90 प्रतिशत अथवा 1 लाख 35 हजार रूपये का अनुदान दिया जायेगा। सामान्य श्रेणी के किसानों को फार्म तालाब पर 80 प्रतिशत या 1.20 लाख रुपये, जो भी कम हो, अनुदान राशि दी जाएगी।