भयंकर ठण्ड से ठिठुरा पूरा उत्तर भारत, कई जगहों पर शीतलहर का प्रकोप, स्कूल हुए बंद

नमस्कार दोस्तों दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत इस वक्त जोरदार शीतलहर और कड़ाके की ठण्ड का सामना कर रहा है यानी पूरा उत्तर भारत इस कड़ाके की ठण्ड में सर्दी से ठिठुर रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त तापमान 10 डिग्री से भी निचे पहुन्च चूका है जिससे इस कडकडाती ठण्ड में लोगो की कपकपी छुट रही है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा उत्तर भारत ही शीतलहर और कोहरे से भरी इस सर्दी का सामना कर रहा है.आपको बता दे कि गंगा जमुना के किनारे भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. कई इलाको में तापमान में अत्यधिक गिरावट आने से कोल्ड डे जैसी स्तिथि उत्पन्न हो गयी है.

ये भी पढ़े:
खेती की जमीन पर मकान बनाने से पहले जान लें ये जरुरी नियम, वरना तो तोड़ने की आ सकती है नौबत

अब केवल 20 रुपये मे मिला नीलगाय को भगाने का तकड़ा जुगाड़ , नहीं दिखेंगे दूर दूर तक Nilgai Solution

Post Office : मौज से कटेगा बुढ़ापा! इस स्कीम से हर महीने होगी ₹5550 की कमाई, जानिए स्कीम के बारे में

ये इलाके भयंकर सर्दी की चपेट में

दोस्तों पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान समेत मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश , बिहार और झारखण्ड तक भी कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे और धुंध से न केवल लोगो को परेशानी हो रही है बल्की यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई है. कई स्थानों पर कडकडाती ठण्ड और घने कोहरे के कारण पुरे दिन सूरज दिखाई नहीं देता. दोस्तों पंजाब और हरियाणा के कुछ् हिस्सों में दिन में तापमान औसत से भी निचे चला जाता है. आपको बता दे कि आज दिल्ली का तापमान भी औसत से निचे दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़े: