खाद्य तेल भाव में आया उछाल : अरंडी तेल में बनी रही नरमी

खाद्य तेल भाव नई दिल्ली, 21 अप्रैल सप्लाई कमजोर होने से आसानी बाजार में राइसब्रान ऑयल बनाने बिनौला व सरसों तेल की कीमतों में 50/100 रूपये कुंतल की तेजी रही। उठाव ना होने अरंडी तेल में 50 रूपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही।

लोकसभा चुनाव के कारण देश की अधिकांश मंडियां बंद होने के कारण सरसों की आवक प्रभावित होने तथा निचले स्तर पर तेल मिलों की मांग निकलने से लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 5100/5150 रुपए प्रति कुंतल पर मजबूत रहे। सप्लाई घटने से सरसों तेल के भाव 100 रूपए बढकर 9900 रूपए प्रति कुंतल हो गए। तथा दादरी मंडी में आने वाला सरसों तेल के भाव 9750 रुपए प्रति कुंतल बोलें गए। रिफाइंड और वनस्पति घी निर्माताओं की निर्माताओं की मांग निकलने से बिनौला तेल 50 बढकर 9250 रूपए प्रति कुंतल हो गया। जबकि मांग घटने राइसब्रान आयल पंजाब के भाव 50 रूपये घटकर 7850 रूपए प्रति कुंतल रह गए।

इसे भी पढ़े –

सीपीओ में भी आई गिरावट (खाद्य तेल भाव)

आयतको की बिकवाली आने तथा मांग कमजोर होने से कांधला में सोया रिफाइंड के भाव 100 रूपए घटकर 9350 रुपए प्रति कुंतल रह गए । विदेशी तेलों में नरमी का रुख होने के कारण यहां पर भी इसके भाव 50 रूपए घट कर 10200 रुपए प्रति कुंतल रह गए। जबकि आपूर्ति कमजोर होने से तिल तेल के भाव 16000 रूपए प्रति कुंतल पर टिके रहे। विदेशों में सीपीओ के भाव 988डालर प्रति टन बोले जाने एऊवनस्पति घी निर्माताओं की मांग कमजोर होने तथा आयतको की बिकवाली आने से कांदला में सीपीओ के भाव 100 रूपए घटकर 8600 रुपए प्रति कुंतल रह गए। सटोरिया लिवाली कमजोर होने से केएलसी में सीपीओ मई 87 रिंगिट घटकर 4038 तथा जून 73 रिंगिट घटकर 3966 व जुलाई 74 रिंगिट घटकर 3910 रिंगिट प्रति टन रह गया।

पेंट निर्माताओं की मांग कमजोर होने से अरंडी तेल के भाव 50रूपये घटकर 12450/12550 रूपए प्रति कुंतल रह गए। साबुन निर्माता की मांग कमजोर होने से राइस फैटी के भाव 7250/7300 तथा सोया एसिड आयल के भाव 6750/6800 रूपये प्रति कुंतल पर दबे रहे। पशु आहार वालों के मांग निकालने तथा आपूर्ति कमजोर होने से बिनौला खल के भाव 2950/3100 रुपए प्रति कुंतल रह गए। उठाव कमजोर होने से सरसों खल में भी नरमी का रख रहा।

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे .हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है धन्यवाद