मात्र 10/- रूपये के खर्च में कमाए 10 गुणा फायदा, इस फसल की करे खेती, कोई भी कर सकता है ये फायदे की खेती: BUISNESS IDEA

सिर्फ 10 रुपये खर्च करके कमाएं 10 गुना मुनाफा, जानिए आमदनी बढ़ाने के लिए कैसे करें ये फायदे वाली खेती। अगर आप कम मेहनत में खेती करके अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इस खेती के बारे में।

ये भी पढ़े: OYO Hotel New Rule 2024: अपनी गर्लफ्रेंड को OYO ले जाना अब पड़ सकता है भारी, जान ले नए नियम, अब नहीं कर सकेंगे ये काम

खेती करके भी अधिक कमाई की जा सकती है. इसी कड़ी में आज हम एक ऐसी खेती लेकर आए हैं. इसकी खेती सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि कोई भी व्यक्ति कर सकता है और बाजार में इसकी मांग भी काफी है. जिससे कीमत भी अच्छी मिलती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं मिल्की मशरूम की खेती की. जिसे मिल्की मशरूम भी कहा जाता है, तो आइए जानते हैं कैसे होती है इसकी खेती, और कितनी होगी निवेश-कमाई.

दूधिया मशरूम की खेती

इस दूधिया मशरूम की खेती हर कोई आसानी से कर सकता है और इस मशरूम में अच्छी मात्रा में विटामिन, प्रोटीन के साथ-साथ खनिज पदार्थ भी पाए जाते हैं. जिसके कारण इससे अच्छी कमाई की जा सकती है. इसकी खेती की बात करें तो आप इसे 25 – 35 डिग्री तापमान वाली जगह पर कर सकते हैं. जहां आर्द्रता 80 से 90 के बीच है वहां यह काम करेगा। इसके प्रयोग की बात करें तो इसे सूखे अवशेषों में लगाया जाता है। जैसे ज्वार, बाजार या मक्का और गन्ने की खोई। यदि है तो ऐसे भूसे में लगाकर इसकी खेती की जा सकती है।

ये भी पढ़े:सरकार ने दी जनता को बड़ी राहत, अब गैस सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी

इसे खेतों में उगाने की बजाय कमरे में लगाया जा सकता है और यहां अच्छी साफ-सफाई रखेंगे तो पैदावार अच्छी होगी. इसे लगाने की विधि की बात करें तो मशरूम पर बनी टोपी लगभग 5 से 6 सेमी मोटी होती है, और इसे घुमाने से टूट जाती है। इसके तने से जुड़ी रहने वाली मिट्टी को निचले हिस्से से काटकर पन्नी की थैली में भर दिया जाता है, जिसमें चार-पांच छेद कर दिए जाते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि मशरूम को 1 किलो सूखे भूसे वाले बैग में उगाया जाए तो उससे भी 1 किलो मशरूम प्राप्त होता है. इस तरह आप देख सकते हैं कि आपको बस इसे एक बार लगाना है और साफ-सफाई का ध्यान रखना है। इससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं आप इसमें कितना निवेश करेंगे और कैसे मिलेगा 10 गुना मुनाफा।

ये भी पढ़े:22 जनवरी को बंद रहेगी मीट मांस की दुकाने, राजस्थान सरकार ने जारी किया आदेश, पढ़े पूरी खबर

निवेश और कमाई

जैसा कि हमने हेडिंग में बताया है, ₹10 खर्च करके 10 गुना मुनाफा कमाएं। आपको बता दें कि इस खेती से आपको ऐसे ही फायदे मिलने वाले हैं. क्योंकि अगर खेती के खर्च और निवेश की बात करें तो इसकी कीमत लगभग ₹10 से ₹15 प्रति किलोग्राम है. जिसके कारण बाजार में वही मशरूम 150-250 रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध है, तो इस तरह आप देख सकते हैं कि मुनाफा कितना ज्यादा है। यानी यह फायदे की खेती बन गयी है.

ये भी पढ़े: