कपास में फुल झड़ने पर करे ये उपचार और लेवे बम्फर पैदावार ;कपास की खेती

नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्टमे जानेगे कपास में फुल झड़ने पर हम क्या कर सकते है . कैसे अपनी कपास की खेती को उन्नत बना कर अच्छा उत्पादन ले सकते है . कपास की फसल में फिलहाल फूलो की अवस्था चल रही है . ऐसे में काफी किसान मित्रो के सामने कपास में फाल झंडने की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था . आज की इस पोस्ट में जानेगे इसका उपचार हम कैसे कर सकते है .इसलिए पोस्ट को पूरा और धयान से जरुर पढ़े

कपास में फुलों के गिरने की समस्या और समाधान

:-फुलों की अवस्था – मेरे प्यारे किसान साथियों कपास में फ्लावरिंग स्टेज 65 से 95 दिन की होती हैं |कपास में कुदरती रूप से 60-65 % फुल भौकीं झड़ते ही हैं | अगर इस से ज्यादा झड़ते हैं तो उसके कारण :-

1.नाइट्रोजन – यानि कि यूरिया का छिड़काव | अगर हम इस समय यूरिया डालेंगे तो फुल बहुत झड़ेंगे | इस दौरान यूरिया बिल्कुल भी ना डालें |

2. पोषक तत्वों की कमीं – यह एक मुख्य कारण हैं , जिसकी वजह से फुल ज्यादा झड़ते हैं | फुल से टिंडे बनते वक्त शुरूआती 10 दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं , इस समय अगर हमने फुल -टिंडे झड़ने से रोक लिएं तो पैदावार बम्पर होगी |

समाधान – आने वाली पोस्ट में हम चर्चा करेंगे कि कौन कौन से पोषक तत्वों की स्प्रे करें जिस से फुलों से टिंडे ज्यादा बनें |

विशेष नोट – किसान साथियों आने वाले समय में हमें 4- 5 स्प्रे करने हैं जिस में 2 स्प्रे फुलों के लिएं होगी और 2-3 स्प्रे टिंडे का साइज 25% बढ़ाने के लिए होगी

जीरा भाव के आगे सोना भी पड़ा सस्ता देखे ताजा जीरा रिपोर्ट

आज लहसुन का भाव हुआ 20 हजार पार देखे ताजा लहसुन भाव

गेंहू में बिकवाली का दवाब देखे गेंहू मक्का और बाजरा की साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट कौनसी फसल कब लेगी उछाल

खाद्य तेल रिपोर्ट 2023 ,जाने सरसों बिनोला सोया देसी घी राइस तेलों में तेजी मंदी

यूपी एसडीएम ज्योति मौर्या के मामले के बाद एक पति ने अपनी पत्नी के साथ कर दिया ऐसा मामला SDM Jyoti Mourya

किसान साथियो किसी भी प्रकार के रसायन के छिडकाव से पहले अपने कृषि सलाहकार से सलाह जरुर करे . farming xpert किसी भी प्रकार के लाभ और हानि के लिए जिमेवार नहीं है . धन्यवाद जय जवान जय किसान