जीरा का भाव अब पकड़ सकता है रफ़्तार देखे आज का जीरा भाव और तेजी मंदी

आज का जीरा भाव – घटी कीमत पर भी जीरे का उठाव कमजोर ही बना हुआ है। यही वजह है कि यहां जीरा सामान्य 500 रुपए मंदा होकर 24,500 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। ऊंझा में जीरे की आवक घटकर करीब 22-23 हजार बोरियों की होने तथा 100 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की तेजी आने की सूचना मिली। सटोरियों की मजबूत लिवाली निकलने से सक्रिय वायदा 685 रुपए या 2.98 प्रतिशत तेज होकर 23,700 रुपए हो गया। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीरे की मंदी पर अस्थाई ब्रेक लगने के आसार हैं

आज का जीरा भाव | jeera bhav today

फलोदी मंडी जीरा भाव आज का

नया जीरा (NEW JEERA)
आज 500-700 बोरी जीरा आया।बाजार समान है।
नए माल का भाव 19500-21500 रुपए में व्यापार हुआ।

जोधपुर (JODHPUR) जीरा (CUMIN)- 20000/23000 आवक (ARRIVAL)-1000/1500

जाम जोधपुर (JAM-JODHPUR) (20KG/किलो) जीरा (JEERA- 4000/4300 आवक (ARRIVAL)-250 (BAG/बोरी)

इसे भी पढ़े –

नागौर मंडी न्यू जीरा कि आवक 1800 बोरी हैं भाव 19000-24000

गोंडल मंडी में 800 बोरी जीरा आया। बाज़ार 200 रूपए तेज हैं
ग्राहकी ठीक है 19500 से 22000 रुपए में व्यापार हुआ।

नैनवा मंडी जीरा भाव – 18500-21500 रु

नोट – किसान साथियो आज रविवार होने के कारण सभी मंडिया बंद थी . उक्त सभी भाव कल यानी शनिवार के है . अत व्यापार अपने विवेक से आकरे धन्यवाद जय जवान जय किसान . पढ़ते रहे farming xpert