राजस्थान की इस विधानसभा के वंचित किसानो का फसल बिमा जल्द जारी किया जायेगा : Pm fasal bima 2024

Pm fasal bima 2024 – जनवरी 2024, जयपुर: नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर आपके लिए ले कर के आये है राजस्थान से प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के बारे में एक खबर . किसानो के लिए खुशखबरी बंचित किसानो का फसल बिमा जल्द किया जाएगा जारी . किसान साथियो अभी राजस्थान के कई जिलो का फसल बिमा काफी लम्बे समय से अटका हुआ है .

जिसमे से राजस्थान का चुरू , हनुमानगढ़ , गंगानगर ,मेड़ता सहित काफी जिले ऐसे है जीमे किसान आज भी बीते सालो के फसल बीमे की आस लगाये बेठे है . किसान साथियो लगातार आपकी आवाज और विभिन प्रकार के धरना-पर्दर्शन आदि की वजह से सरकारे और प्रशाशन नीद सेव जाग रहा है . मेड़ता और हनुमानगढ़ जिले का फसल बिमा जल्द जारी किया जाएगा . मेड़ता फसल बिमा की खबर की पुष्टि हो चुकी है . लेकिन हनुमानगढ़ से सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक लगभग फरवरी के पहले सप्ताह में बीमे की उम्मीद है

यह भी जाने –

कृषि मेला 2024 : पूसा कृषि मेले में किसानो को मिलेगी धान की ये उन्नत किस्मे

हाजिर ग्वार गम 10500 रु वही मुंग भाव में तेजी देखे आज का सिवानी मंडी भाव today 2024

मेड़ता विधानसभा के किसानो का फसल बिमा क्लेम होगा जल्द जारी Pm fasal bima 2024

राजस्थान के मेड़ता विधानसभा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( Pm fasal bima 2024 ) के तहत लंबित बीमा दावों का जल्द भुगतान किया जाएगा – कृषि मंत्री – राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत , किसानों को भुगतान किया जाएगा।

बीमा कंपनी के माध्यम से मुआवजे के भुगतान के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समान अनुपात में राशि वहन करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत मेड़ता विधानसभा में 7 किसानों को क्लेम के लिए राज्य सरकार की ओर से राशि जारी कर दी गई है, लेकिन केंद्र से मिलने वाली राशि प्रक्रियाधीन है. उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में प्रक्रिया पूरी होते ही लंबित बीमा दावों का भुगतान कर दिया जायेगा.

इसे भी पढ़े –

ठोडी,होंठ, नाक या आंख के पास है तिल तो आप खुद जान लेंगे कैसा है वो व्यक्ति , मिनटों में खोल सकेंगे उससे जुड़े सारे गुप्त राज

आज का मेड़ता मंडी का भाव 24 जनवरी 2024 : Merta Mandi Bhav Today

आज का धान भाव 24 जनवरी 2024 : जाने प्रमुख धान मंडियो के अंदर आज के धान रेट

कृषि मंत्री ने बताया की बीमित किसानो का हुआ है बिमा

कृषि मंत्री ने कहा कि मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित किसानों की फसलों का बीमा किया गया है। उन्होंने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा खरीफ 2020 से रबी 2022-23 तक कृषकों की संख्या हेतु फसल बीमा का वर्षवार विवरण सदन पटल पर इस प्रकार रखा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में 29 हजार 992 किसानों, वर्ष 2021-22 में 27 हजार 454 किसानों तथा वर्ष 2022-23 में 32 हजार 164 किसानों का फसल बीमा किया गया है।

श्री मीना ने बताया कि मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों के अनुसार दर्ज की गई उपज हानि के आधार पर बीमा कंपनी द्वारा खरीफ 2020 से अब तक पात्र बीमित फसलों के किसानों को 85.98 करोड़ रुपये के बीमा दावे जारी किए गए हैं। रबी 2022-23. वहीं 7 किसानों के फसल बीमा दावे लंबित हैं। उन्होंने बताया कि लंबित बीमा दावों का भुगतान प्रक्रियाधीन है।