धनिया का भाव आज का जाने ताजा भाव और बाजार की खबर

धनिया का भाव आज – नई दिल्ली, 28 मार्च घटी हुई कीमत पर भी धनिए की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। इसके परिणामस्वरूप यहां धनिया बादामी 8400 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बना रहा। हाल ही में इसमें 100 रुपए की मंदी आई थी।

रामगंज मंड़ी में धनिए की करीब 30-35 हजार बोरियों की आवक होने तथा कीमत बीते दिन के स्तर पर ही बनी होने की सूचना मिली। सटोरियों की हल्की-फुल्की लिवाली से सक्रिय वायदा 30 रुपए या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 7658 रुपए हो गया। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में धनिए में तेजी की उम्मीद नहीं है।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे                  

आज का धनिये का भाव ;धनिया का भाव आज

नीमच (NEEMUCH) (CORIANDER)

ईगल (EAGLE)- 7100/7400

बादामी(BADAMI)- 6800/7000  आवक -3800 बोरी (BAGS)

रामगंज (RAMGANJ) (100 KG)

धनिया (CORIANDER) +0

ईगल (EAGLE)-7600/8000

बादामी (BADAMI)-7200/7600

स्कूटर (SCOOTER)-8600/9000

मॉडर्न रेट (सोर्टेक्स क्लीन)-10400/11000

आवक (ARRIVAL)-28000 (40KG)

कोटा हाड़ौती  (KOTA HADAUTI)

धनिया (CORIANDER)

ईगल (EAGLE)-6800/7000

बादामी (BADAMI)-6000/6500

आवक (ARRIVAL)-3500

बारां  हाड़ौती

(BARAN HADAUTI) -200

धनिया ईगल (CORIANDER EAGLE)- 6800/7000

बादामी (BADAMI)- 6000/6600

आवक (ARRIVAL)-3000

अकलेरा (AKLERA)  धनिया (CORIANDER)- 5800/7200

आवक (ARRIVAL)-600/700

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है  ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जानने  के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी