रामगंज मंडी में धनिया ने तोड़े रिकॉर्ड ; राजस्थान और गुजरात में धनिया का उत्पादन में गिरावट की सम्भावना ; coriander rate

coriander rate  -प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों की मंड़ियों में धनिए की आवक ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रामगंज मंड़ी में बीते दिन धनिए की करीब 60 हजार बोरियों की आवक होने तथा 200-300 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी आने की खबर मिली थी।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे                  

आज भी वहां आवक करीब 60 हजार बोरियों की ही होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की रिपोर्ट मिली। यहां भी लिवाली सुस्त ही बनी होने से धनिया बादामी 8400 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही स्थिर बना रहा। हाल ही में इसमें 200-300 रुपए की मंदी आई थी। सटोरियों की लिवाली बढ़ने से सक्रिय वायदा 62 रुपए या 0.81 प्रतिशत तेज होकर 7718 रुपए पर पहुंच गया। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में धनिया बढ़ने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

धनिया उत्पादन 2024 coriander rate

धनिया उत्पादन: राजस्थान में धनिये की जोरदार कटाई और नई फसल की तैयारी के कारण रामगंज सहित अन्य प्रमुख बाजारों में इसकी प्रचुर आपूर्ति का दबाव है। व्यापारिक विश्लेषण के अनुसार अकेले रामगंज मंडी में धनिया की आवक बढ़कर 50 हजार बोरी हो गई है, जिससे कीमतों में कुछ नरमी की संभावना है. गत दिवस अच्छी क्वालिटी के हरे धनिये का भाव थोड़ा कमजोर रहा। सीमित उतार-चढ़ाव का दौर आगे भी जारी रह सकता है।

गौरतलब है कि प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में नये धनिये की प्रचुर आवक हो रही है लेकिन उपभोक्ता केन्द्रों में इसका स्टॉक कम बताया जा रहा है। इससे आने वाले समय में व्यापारियों और स्टॉकिस्टों द्वारा इसकी अच्छी खरीदारी होने की संभावना है. विश्लेषकों के मुताबिक नए माल की भारी आवक के बावजूद धनिया की कीमतें काफी हद तक स्थिर बनी हुई हैं क्योंकि इसकी खरीद की गति सामान्य है।

पिछले दिनों रामगंज मंडी में बादामी धनिया का भाव (coriander rate)  6500-7000 रुपये प्रति क्विंटल और ईगल का भाव 7100-7500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. उससे पहले इसकी कीमतों में 800-1000 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई थी. राजस्थान की बारां मंडी में करीब 5000 बोरी धनिये की आवक होने की सूचना है.

गुजरात में उत्पादन में गिरावट की संभावना

हालांकि चालू वर्ष के दौरान गुजरात में धनिया के उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट की संभावना है क्योंकि इसके बुआई क्षेत्र में भारी गिरावट आई है, लेकिन दूसरी ओर, राजस्थान में उत्पादन और मध्य प्रदेश में 10-20 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना है. मध्य प्रदेश में इस बार बुआई का रकबा बढ़ने के साथ-साथ मौसम भी काफी हद तक अनुकूल रहा है. गुजरात में उत्पादन 30-40 फीसदी घटने की आशंका है.

एक करोड़ बोरी उत्पादन का अनुमान: इससे पता चलता है कि चालू वर्ष के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर धनिया का कुल उत्पादन पिछले वर्ष के आसपास ही रह सकता है. धनिया का कुल घरेलू उत्पादन एक करोड़ बोरी के करीब रहने की उम्मीद है। है। इसका पिछला बकाया स्टॉक भी काफी ज्यादा बताया जा रहा है।

अस्वीकरण – किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है  ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जानने  के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी