धनिए की आवक 35 हजार बोरियों की हुई भाव में सुधार देखे ताजा धनिया भाव और रिपोर्ट 2024

धनिया भाव और रिपोर्ट 2024 – नई दिल्ली, 12 मार्च राजस्थान में रामगंज मंड़ी समेत प्रमुख मंड़ियों में नए धनिए की आवक का दबाव बनने लगा है। मंड़ी में धनिए की आवक बढ़ती हुई करीब 35 हजार बोरियों की हुई। यह जानकारी व्यापारियों ने दी।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

उन्होंने आगे बताया कि फसल कमजोर आने की आशंका से इस प्रमुख किराना जिंस की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई। स्थानीय थोक किराना बाजार में स्टॉकिस्टों की लिवाली का हल्का-फुल्का समर्थन बना होने से धनिया बादामी तथा ईगल क्रमश: 8500/8700 रुपए और 8900/9100 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर रुका रहा। इससे पूर्व इस प्रमुख किराना जिंस में हाल ही में 700-800 रुपए की तेजी आई थी। व्यापारियों का कहना है कि प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में अब धनिए की आवक का दबाव बढ़ने लगी है। हालांकि फसल उम्मीद से कमजोर आने की आशंका से बाजार की धारणा मजबूती की बनी हुई है।

धनिया का भाव / dhaniya bhav today : धनिया भाव और रिपोर्ट 2024

राजस्थान की रामगंज मंड़ी स्थित व्यापारी देवीशंकर ने बताया कि धनिए की करीब 30-35 हजार बोरियों की आवक हुई। आवक तुलनात्मक रूप से ऊंची होने के बाद लिवाली भी मजबूत ही बनी होने के कारण रामगंज मंड़ी में बादामी धनिया करीब 1000-1200 रुपए उछलकर 6800/7000 रुपए और ईगल 7500/8000 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। इसी प्रकार, राज्य की बारां मंड़ी में भी धनिए की करीब 2500-3000 बोरियों की आवक हुई। मंड़ी स्थित व्यापारी गिरीराज शर्मा ने बताया कि आवक बढ़ने तथा लिवाली मजबूत बनी होने से धनिया बादामी तथा ईगल क्रमश: 6800/7200 रुपए तथा 7500/8000 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर 1000-1200 रुपए उछल गया।

धनिया का अनुमानित उत्पादन और अन्य आंकड़ा

श्री देवीशंकर ने बताया कि हाल ही में हुए एक सर्वे में बताया गया है कि मध्य प्रदेश में धनिए की फसल करीब 120 प्रतिशत आने के अनुमान हैं, जबकि गुजरात में यह फसल 50-60 प्रतिशत बताई जा रही है। राजस्थान में भी धनिए की फसल करीब 100-110 प्रतिशत आने की संभावना है। इन आंकड़ों को देखें तो धनिए की नई फसल का उत्पादन कमोबेश पुरानी फसल के आसपास ही हो सकता है। दूसरे शब्दों में, नए सीजन में देश में धनिए की करीब एक करोड़ बोरियों का उत्पादन होने का अनुमान है।

उन्होंने आगे बताया कि इस बार पुरानी फसल का बकाया स्टॉक भी पूर्वानुमानों से काफी ऊंचा बचा हुआ है। एक अनुमान के अनुसार धनिए के नए सीजन की शुरूआत ही इसकी करीब एक करोड़ बोरियों के स्टॉक से हो रही है। बकाया स्टॉक तथा नई फसल को मिलाकर नए सीजन में करीब दो करोड़ बोरियों की उपलब्धता होने का अनुमान है। उपलब्धता की तुलना में देश में धनिए की कुल खपत ही करीब एक करोड़ बोरियों की है।

आगामी सप्ताह तक धनिया का बाजार

श्री देवीशंकर ने बताया कि बादामी माल की आवक कमजोर होने के कारण बाजार में यह आम चर्चा फैल गई है कि इस बार धनिए का उत्पादन पूर्वानुमान की तुलना में नीचा हो सकता है। इसी आशंका की वजह से न केवल स्थानीय स्टॉकिस्ट ही बल्कि अन्य राज्यों के स्टॉकिस्टों की भी धनिए में लिवाली बढ़ गई है।

इस स्थिति को देखते हुए धनिए की थोक कीमतों में फिलहाल बेशक मजबूती का रुख बना हुऔ है और आगामी समय में इसमें थोड़ी-बहुत तेजी और भी आ सकती है लेकिन यह तेजी टिकाऊ साबित होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अतः व्यापारियों और स्टॉकिस्टों को अब बड़ी सावधानी से कामकाज करने की जरूरत है। (धनिया भाव और रिपोर्ट 2024 )

किसान साथियो व्यापार अपनेर विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है .धनिया का भाव बढ़ा ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जनन्ने के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी