कमोडिटी रिपोर्ट 2024 ; जीरा, हल्दी, चाय, अमचूर में तेजी: सौंफ में मंदी

कमोडिटी रिपोर्ट 2024 – किराना बाजार में, स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से जीरा सामान्य तथा मशीन क्लीन में 400-400 रुपए, अमचूर जगदलपुर में 200-300 रुपए, हल्दी ईरोड ग_ एज ईट इज, मिनी सेलम फली तथा धनिया बादामी में 100-100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई। चाय भी 5-10 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर बोली गई।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

भारतीय घरेलू बाजार में भाव (कमोडिटी रिपोर्ट 2024)

स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से जीरा सामान्य तथा मशीन क्लीन 400-400 रुपए तेज होकर क्रमश: 26,600/27,000 रुपए और 30,800/34,000 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। अमचूर जगदलपुर 200-300 रुपए तेज होकर 11,500/12,000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। इसी प्रकार, हल्दी ईरोड ग_ एज ईट इज, मिनी सेलम फली तथा धनिया बादामी 100-100 रुपए तेज होकर क्रमशः 15,700/15,800 रुपए, 16,600/16,700 रुपए और 8400/8500 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। चाय असम, कोच्चि तथा सिलीगुड़ी भी क्रमशः 150/380 रुपए, 110/200 रुपए और 125/270 रुपए प्रति किलोग्राम 5-10 रुपए बढ़ाकर बोली गई।

इसे भी पढ़े –

दूसरी ओर, लिवाली कमजोर पड़ने से सौंफ मोटी सामान्य तथा बारीक सामान्य 500-500 रुपए मंदी होकर क्रमश: 17/18 हजार रुपए और 21/22 हजार रुपए प्रति क्विंटल रह गई। सूखा मेवा बाजार में, व्यापारिक गतिविधियां सुस्त ही बनी होने से कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं हुआ।

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है  ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जानने  के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी