ईसबगोल का भाव : ईसबगोल के भाव पर संकट के बादल मंडरा रहे इस साल ईसबगोल में तेजी आएगी या नहीं देखे ताजा रिपोर्ट

ईसबगोल का भाव नई दिल्ली, 23 अप्रैल इसबगोल का उत्पादन अधिक होने से चौतरफा मंडियों में माल का प्रेशर बना हुआ है।

दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इस बार निर्यातकों की पूछ परख कम होने से बाजार ढाई तीन महीने में भाव काफी नीचे आ गया है तथा उत्पादन एवं खपत को देखते हुए पूरे वर्ष लंबी तेजी नहीं दिखाई दे रही है।

इसबगोल का उत्पादन मुख्य रूप से गुजरात क्यों मुझे काठियावाड़ पोरबंदर मेहसाणा एवं पूरे सौराष्ट्र में होता है। इसके अलावा राजस्थान के भी सीमावर्ती क्षेत्रों में होता है।

ईसबगोल का उत्पादन और जानकारी |ईसबगोल का भाव फिर मंदा

इसका उत्पादन वर्ष 2022-23 के अंतराल 4.32 लाख में कितने के करीब हुआ था, जो सामान्य की अपेक्षा 60 फीसदी कम था। यही कारण है कि यह इसबगोल के भाव वहां की मंडियों में 290/295 रुपए प्रति किलो हो गए थे। इसबगोल भूसी भी कम निकलने से यहां 650/675 से छलांग लगाकर 1050 रुपए प्रति किलो उपर में बन गई थी।

इसकी नई फसल जनवरी-फरवरी से शुरू हो गई है तथा इस बार इसबगोल के भाव 128/130 रुपए प्रति किलो उत्पादक मंडियों में रह गए हैं तथा इसकी भूसी क्वालिटी के अनुसार जो यहां ऊपर में 1050 रुपए बिक गई थी, उसके भाव घटकर 740/750 रुपए प्रति किलो रह गई हैं तथा थोड़ा एवरेज माल 650/675 रुपए प्रति किलो रह गए हैं। इसका उत्पादन की अपेक्षा निर्यात 37 प्रतिशत होता है,

इसे भी जाने –

निर्यात और घरेलू मांग कमजोर

जो बीते वर्ष अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव होने से भारी मात्रा में निर्यात हुआ था। इस बार यूएसए, यूएई सहित यूरोपीय देशों में नीचे भाव चल रहे हैं तथा निर्यात अनुकूल नहीं होने से अभी तक काफी कम निर्यात हुआ है तथा घरेलू मांग भी उत्पादन को देखते हुए अनुकूल नहीं है,

जिसके चलते लगभग 35-40 प्रतिशत भाव गिर गए हैं। इसबगोल से इसकी भूसी निकालने के प्लांट ऊंझा एवं आसपास के क्षेत्रों में लगे हुए हैं। वहां ईसबगोल की आपूर्ति गत वर्ष की अपेक्षा 50 प्रतिशत अधिक बनी हुई है, जिससे भूसी निकालने वाले हर भाव में माल बेच रहे हैं, इन परिस्थितियों में बाजार टूटता जा रहा है तथा आगे भी बढ़ने की गुंजाइश नहीं है। अतः स्टॉक की बजाय मजूरी का काम करते रहना चाहिए।

किसान साथियो व्यापार अपने विवेक से करे . हमारा उदेश्य सिर्फ किसानो तक जानकारी पहुचाना है  ,किसान साथियो रोजाना मंडी भाव ,  खेत खलिहान , मौसम जानकारी ,खेती बाड़ी समाचार ,मनोरंजन ,खबरे , खेल जगत , फसलो की तेजी मंदी रिपोर्ट उक्त सभी प्रकार की जानकारी जानने  के लिए विजिट करे farming xpert की इस वेबसाइट पर , सबसे पहले सबसे स्टिक जानकारी