Chiranjeevi health insurance scheme in hindi 2022

नमस्कार ! Chiranjeevi health insurance scheme in hindi 2022 ! Health insurance scheme ! Insurance policy! Life insurance scheme rajsthan ! Rajsthan chiranjeevi health insurance policy in hindi!

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना( Health insurance) क्या है ?

राजस्थान सरकार की तरफ से, आम जन में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए गहलौत सरकार ने , चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ( Health insurance scheme rajsthan) का शुभारंभ किया था ! योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को 5 लाख रु तक स्वास्थ्य बीमा ( Health care insurance) और दुर्घटना बीमा ( life insurance) 10 लाख रुपए तक का प्रावधान किया गया है!

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना( Chiranjeevi health insurance ) से जुड़ी मूल बातें –

  • राजस्थान के हर एक परिवार को 10 लाख रुपए कैशलैश बीमा पॉलिसी की सुविधा प्रदान करता है!
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को पंजीयन करवाने की आवश्यकता नहीं है! जिनका इंश्योरेंस राज. सरकार ऑटोमैटिक करती हैं ! उसका इंश्योरेंस प्रीमियम राज सरकार द्वारा वहन अर्थात दिया जाता ह !
  • इसके अलावा जो NFS का लाभार्थी नही है ! उन्हें प्रति वर्ष 850 रू का शुल्क प्रीमियम के तौर पर भुगतान करना होगा !
  • चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ( Chiranjeevi health insurance scheme) के लिए आपके पास जन आधार कार्ड या जन आधार पंजीयन रसीद होना अनिवार्य है!
    • Chiranjeevi health insurance

आवेदन प्रक्रिया ; आवेदन कैसे करें

मित्रो आप अपने नजदीकी csc सेंटर के माध्यम से अपना चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा करवा सकते हैं ! यदि आप स्वयं आवेदन करना चाहते हैं तो अपनी एक sso id बनाए। उस से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पोर्टल पर जाए। जहा आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पैड और फ्री । अगर आप एलिजेबल है तो आप फ्री कर सकते हैं अन्यथा 850 रू का शुल्क दे कर अपना health insurance कर सकते हैं।

अधिक जानकारी हेतु आधिकारिक https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/#/home वेबसाइट पर विजिट करें

ग्रीन हाऊस निर्माण सब्सिडी यहां क्लिक करें

तेज़ी मंदी रिपोर्ट यहां क्लिक करे