राजस्थान में मौसम बदलाव,आज और कल इन इलाकों में बारिश की संभावना

राजस्थान में मौसम – मौसम के अंदर बदलाव आना शुरू हो चुका है जैसा कि आप सबको बताया गया था कि एक नया पक्षमि विक्षोंभ सक्रिय हुआ है जिसके कारण उतरी भारत के अंदर 15 से 17 अक्टूबर के मध्य बारिश की संभावना ही बंन रही है। आज की इस पोस्ट के अंदर राजस्थान का मौसम पूर्वानुमान आज और आने वाले दिनों में कैसा रह सकता है बताया गया है।

राजस्थान मौसम अपडेट: नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटों बाद उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने तथा हवाओं के साथ अरब सागर की खाड़ी से नमी सप्लाई होने की संभावना है।

पशु चारा भाव 2023 ; क्या बीते साल की तरह तुड़ी नीरा कुतर पराली के भाव छुएंगे आसमान

मौसम पूर्वानुमान ; राजस्थान हरियाणा पंजाब सहित उत्तरी भारत में कल बरसेंगे बादल जानें मौसम अपडेट

60 साल से ऊपर बुजुर्गो को मिलेगी 3000 रूपये पेंशन, राज्य सरकार का बड़ा ऐलान

ऐसा रहेगा राजस्थान में आज और कल का मौसम

यह भी पढ़े

60-80 साल के पेंशन धारको के लिए आया जरुरी अपडेट : इस दिन तक जमा करवाए ये कागज, नहीं तो रुक जाएगी पेंशन

राजस्थान में मौसम – उपरोक्त तंत्र के असर से 15 अक्टूबर को जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व आसपास के क्षेत्रों तथा पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

16 अक्टूबर को मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

16 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30 से 40 Kmph भी चलने की संभावना है। मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां दिनांक 17 अक्टूबर को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है।

साथियों यह एक प्री अनुमान है जो कि मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा जारी किया गया है।