गेंहू बाज़ार में तेजी की रफ़्तार जारी फंडामेंटल मजबूत देखे गेंहू बाज़ार भाव रिपोर्ट 2024

गेंहू बाज़ार भाव रिपोर्ट 2024 : पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ-2640/50 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2680 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +30 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, बताए अनुसार बाजार में तेजी की रफतार जारी है बाजार का FUNDAMENTAL इस साल भी मजबूत ही है।

STATEWISE MARKET TREND राज्यवार गेंहू का बाजार

UTTARPRADESH: के वाराणसी में बाजार के भाव 60 रूपए से मजबूत रहे

गोरखपुर मंडल में भी 20 रूपए से गेहूं के भाव मजबूत ही देखे गए

गोरखपुर में आटा, मैदा वन सूजी के भाव भी मजबूत ही रहे

गोरखपुर से कुछ बड़ी कंपनियों की रैक लोडिंग भी चालू है।

WEST BENGAL: के कोलकाता में गेहूं के भाव 20 रूपए से मजबूत रहे

कोलकाता में भी बड़ी कम्पनिया लेवल में है।

TELANGANA: के हैदराबाद में बाजार के भाव 50 रूपए से मजबूत रहे

साउथ लाइन के मिलर्स की मध्यप्रदेश से जोरदार लेवाली जारी है।

पंजाब के अधिकांश मंडियों में भाव रहे स्थिर

मॉनसून अपनी रफ़्तार पकडे उसके पहले गेहूं अपनी तेजी की रफ़्तार में बना रहेगा।

यदि सरकार OMSS के तहत गेहूं वितरण में देरी करेगी तो मैदा के भाव में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

बाजार में कोई लेवाल नहीं उस दिन तक का इंतज़ार न करे समय समय पर प्रॉफिट भी बुक करते चले।

यह साल 2022 के तरह प्रतीत हो रहा है, सरकार अपने, अन्य कई हत्कंडे अपनाएगी बाजार को रोकने के लिए किन्तु खुले बाजार में गेहूं बेचने की योजना को आखरी में रखेगी।

MNC’S REPORT – गेंहू बाज़ार भाव रिपोर्ट 2024

1. कुछ बड़ी कंपनियों की जबरजस्त बाइंग चल रही है, यह कुछ नया होने का संकेत दे रही है।

2. अधिकांश कंपनियों की खरीद पूर्ण हो चुकी कुछ कम्पनिया अभी भी अग्रसर हो कर माल ले रही है।

3. इस महीने के आखरी तक MNC’S की खरीद धीमी पड़ जाएगी।

DELHI LINE

2660 के उप्पर बाजार मजबूती के चाल में ही बना रहेगा।

INTERNATIONAL NEWS गेंहू का विदेसी बाजार

कंसल्टेंसी IKAR ने बुधवार को रूस की गेहूं की फसल के लिए अपने पूर्वानुमान कर्का 81.5 मिलियन टन से बढाकर 82 मिलियन मीट्रिक टन कर दिया है।

अमेरिकी कृषि विभाग ने सोमवार देर रात कहा की देश की सर्दियों की गेहूं की फसल 27% पूरी हो चुकी है, जो एक सप्ताह पहले 12% थी और पांच साल के औसत 14% से आगे थी।

इसे भी जाने –

PROCUREMENT : गेंहू की खरीद 2024 | गेंहू बाज़ार भाव रिपोर्ट 2024

1. 22 JUNE के डाटा अनुसार गेहूं की कुल खरीद अब तक 2,65,49,873.07 टन हो चुकी है।

2. इस बार केवल मध्यप्रदेश से सरकार गेहूं खरीद में सफल नहीं रही।

3. पिछले साल इसी अवधि तक 260 लाख टन के करीब गेहूं खरीदे जा चुके थे जबकि इस वर्ष का आकड़ा पिछले साल से 5 लाख टन ज्यादा है।

4. गेहूं खरीद का कुल आकड़ा इस बार 265-266 लाख टन में ही सिमट जाएगा।

GOVERNMENT

1. केंद्र ने कहा, “पीडीएस और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की आवश्यकता, जो लगभग 184 एलएमटी है, को पूरा करने के बाद, आवश्यकता पड़ने पर बाजार में हस्तक्षेप करने के लिए गेहूं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।”

2. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रियों की समिति की बैठक हुई

NOTE

. किसानो के हाथ में गेहूं का स्टॉक अच्छी मात्र में है।