गेहूं उपार्जन में मिली बड़ी गड़बड़ी, 4 हजार क्विंटल से ज्यादा गेहूं पकड़ा

MP News: कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर सोमवार को संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नदीमा शीरी एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे ने पाटन के सेवा सहकारी समिति लुहारी के गेहूं उपार्जन केंद्र अमित भंडारण गोदाम का औचक निरीक्षण किया।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

जांच में पाया गया कि ई-उपार्जन पोर्टल पर मात्र 2 हजार 489 क्विंटल गेहूं की खरीद दर्ज की गई थी, जबकि गोदाम का भौतिक सत्यापन करने पर 6 हजार 743 क्विंटल गेहूं भंडारित पाया गया। इस प्रकार स्टॉक में 4 हजार 254 क्विंटल गेहूं अधिक पाया गया। यह गेहूं बिना खरीदे और बिना हैंडलिंग चालान जारी किए भंडारित पाया गया।

ये भी पढ़े:

जांच के दौरान क्रय केंद्र पर श्रम व्यय दर का कोई बैनर व पोस्टर नहीं लगा पाया गया. इसके अलावा नोडल अधिकारी भी खरीद केंद्र पर मौजूद नहीं मिले। इन अनियमितताओं के चलते समिति प्रबंधक कृष्ण कुमार गर्ग, कंप्यूटर ऑपरेटर यशवंत सिंह, गोदाम प्रबंधक अमित अग्रवाल, मार्कफेड के सर्वेक्षक नब्बू सिंह और गोदाम प्रभारी मनोज श्रीवास के खिलाफ प्रकरण तैयार किया गया है। विस्तृत जांच में और जो भी दोषी पाया जाएगा उसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.