आगामी 24 से 48 घंटों में जबरदस्तड ठंड व पाला पड़ने का अलर्ट – मौसम अपडेट 2024

मौसम अपडेट 2024 – फार्मिंग एक्सपर्ट नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर आगामी २ से 3 दिनों के अंदर मौसम कैसा रह सकता है .आज की इस पोस्ट के अंदर आगामी दिनों में सर्दी का प्रभाव कैसा रहेगा सभी प्रकार की जानकारी दी गयी है .

राजस्थान के श्री गंगानगर सादुलशहर अनुपगढ रायसिंहनगर विजयनगर सुरतगढ़ रावला घड़साना पीलीबंगा नोहर हनुमानगढ़ भादरा टिब्बा सांगरिया रावतसर चुरू सरदारशहर तारानगर राजगढ़ पिलानी लक्ष्मणगढ़ फतेहपुर दातारामगढ़ लोसल धोद खंण्डेला जीणमात खाटूश्याम सीकर झुंझुनूं चिड़ावा नीमराना नीम का थाना कोट पुतली जयपुर अलवर दौसा भरतपुर डीडवाना कुचामन नावां मौलासर चितावा चौमूं फुलेरा सहित आसपास के क्षेत्रों में जबर्दस्त ठंड का अलर्ट। कुछ स्थानों पर घना कोहरा व कुछ स्थानों पर कोहरे के बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाएं चलने की संभावना।

यह भी जाने –

साल 2024 के पहले दिन देखे क्या रहा है ग्वार का भाव 2024

नए साल पर सिवानी मंडी में क्या रहा फसलों का भाव, देखिये आज का सिवानी मंडी भाव SIWANI MANDI RATE TODAY

Edible Oil Prices: नए साल से पहले मूंगफली तेल में हुआ बड़ा सुधार, जानिए सरसों-सोयाबीन तेल का भाव

मौसम अपडेट 2024 – इन क्षेत्रो में रहे सावधान सर्दी लहराएगी परचम

इसके अलावा श्री डूंगरगढ़ लुणकणसर नोखा कोलायत नागौर जायल खाटू बिदासर रानी गांव मनाना कालवा ढाणी मामडोली बोरावड़ मकराना परबतसर डेगाना गच्छीपुरा साजू मूंडवा मेड़ता रेण रियांबड़ी गोटन आकला खिवसर तरनाऊ रोल रूपनगढ़ किशनगढ के आसपास के क्षेत्रों में तेज़ ठंड व कुछ स्थानों में धवर या धुंधकार का अलर्ट। भीलवाड़ा चितौड़गढ़ टोंक कोटा भरतपुर धौलपुर सवाई माधोपुर करौली जिले में भी कुछ स्थानों तेज ठंड या धवर की संभावना। जैसलमेर बाड़मेर जोधपुर जालोर पाली राजसमंद उदयपुर बांसवाड़ा डूंगरपुर प्रतापगढ़ जिले में भी ठंड में बढ़ोतरी ।

हनुमानगढ़ चुरू सीकर झुंझुनूं जिले के कुछ स्थानों पर पाला जमने की चेतावनी – मौसम अपडेट 2024

7,8,9 जनवरी को कोटा भरतपुर जयपुर अजमेर संभाग के कुछ स्थानों पर बिखरीं हुई हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना